
बेंगलुरु। कर्नाटक के हुबली में भीड़ भरी सड़क पर लोहे का खंभा ताश के पत्ते की तरह ढह गया। घटना के वक्त रोड पर बहुत से लोग थे। गनीमत रही कि खंभा गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर लगे खंभे के गिरने के वक्त कई बाइक सवार और गाड़ियों में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। लोहे के इस पोल को रेलवे के ब्रिज की रक्षा के लिए लगाया था।
वीडियो में दिख रहा है कि खंभा पहले झुकता है फिर तेजी से ढह जाता है। उस वक्त सड़क के दूसरी लेन में पानी का टैंकर आगे बढ़ रहा था। उसके पीछे बस थी। पास में एक बाइक पर दो लोग सवार थे। ये दोनों उसी खंभे के नीचे से गुजरने वाले थे। दूसरी ओर खंभा जिस लेन में गिरा उसमें भी गाड़ियों की भीड़ थी। खंभा के गिरने से पहले एक व्यक्ति पैदल उसके नीचे से गुजरा था। खंभा जब गिर रहा था तब दो बाइक सवार उसके नीचे से निकले थे।
रेलवे पुल की सुरक्षा के लिए लगा था खंभा
सड़क पर जो खंभा गिरा उसे रेलवे पुल की सुरक्षा के लिए लगाया गया था। खंभे की ऊंचाई 4.2 मीटर थी। इससे अधिक ऊंचाई वाला वाहन खंभे के नीचे से नहीं गुजर सकता था। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने इस घटना पर बयान जारी किया है। रेलवे ने कहा है कि खंभे को पुल संख्या 253 की सुरक्षा के लिए लगाया गया था। संदेह है कि पिछली रातों में कुछ वाहन खंभे से टकराए थे, जिससे उसकी संरचना कमजोर हो गई थी। इसी वजह से खंभा एक तरफ झुका और गिर गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.