आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले वे 2013 और 2015-20120 में भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। शपथ लेने के बाद रामलीला मैदान से उन्होंने जनता को संबोधित किया।
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले वे 2013 और 2015-20120 में भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। शपथ लेने के बाद रामलीला मैदान से उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उनके बयान से परिपक्वता नजर आई। वे पिछले वाले केजरीवाल नजर नहीं आ रहे थे, जब वे आरोपों की राजनीति करते थे। उनके बयान में यह साफ नजर आ रहा था कि वे कैस दिल्ली को देश का सबसे बेहतर राज्य बता रहे थे।
केजरीवाल के बयान की बड़ी बातें
- केजरीवाल ने कहा, पूरे देश में नई राजनीति का डंका बज रहा है। दिल्ली की जनता ने देश की राजनीति बदल दी है। अब हर दिल्ली की बात हो रही है। कई राज्य दिल्ली की तरह मोहल्ला क्लीनिक, फ्री बिजली देने की बात करने लगे हैं।
- सीएम ने कहा, हमारे विरोधियों ने हमको जो कुछ बोला हमने उनको माफ कर दिया, आज अपने विरोधी पक्ष वालों से भी निवेदन करता हूं कि जो कुछ राजनैतिक उठापटक हुई उसे भूल जाओ,अब मैं सारी पार्टियों के साथ मिलकर दिल्ली का विकास करना चाहता हूं।
- उन्होंने कहा, पिछले 5सालों में हम लोगों की यहीं कोशिश रही है कि किस तरह से दिल्ली का तेजी से विकास हो और अगले 5साल भी हमारी यही कोशिश रहेगी। सब लोग अपने गांव में फोन करके कह देना हमारा बेटा CM बन गया, अब चिंता की कोई बात नहीं है।
- केजरीवाल ने कहा, मैंने इस समारोह में PM नरेंद्र मोदी जी को निमंत्रण भेजा था। लेकिन वो नहीं आ सके शायद वह किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं। लेकिन इस मंच के माध्यम से मैं दिल्ली को विकसित करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए PM जी और केंद्रीय सरकार से आशीर्वाद चाहता हूं।
- सीएम ने कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल सब कुछ फ्री दे रहा है। प्रकृति ने भी हमें बहुमूल्य चीजें फ्री दी हैं। मां का प्यार फ्री होता है। पिता बिना खाए बच्चे को आगे बढ़ाता है तो यह तपस्या फ्री होती है। श्रवण कुमार का समर्पण भी फ्री ही है। इसलिए, केजरीवाल अपने लोगों से प्यार करता है और इसलिए यह प्यार भी फ्री है।
- उन्होंने कहा, चुनाव खत्म हो गए। अब यह मायने नहीं रखता कि किसने हमें वोट दिया। अब पूरी दिल्ली ही मेरा परिवार है। मैं सबका सीएम हूं, चाहें वह किसी पार्टी या धर्म या समुदाय का हो।
- केजरीवाल ने कहा, यह मेरी जीत नहीं है। यह हर दिल्ली वाले की जीत है, हर परिवार की जीत है। पिछले पांच साल में हमने काम करके सभी दिल्लीवासियों को राहत देने का काम किया।