'ईशा इनसाइट: द डीएनए ऑफ सक्सेस' लीडरशिप प्रोग्राम 24 नवंबर से शुरू, देश की जानी-मानी हस्तियां रखेंगी अपनी बात

ईशा लीडरशिप एकेडमी का प्रमुख कार्यक्रम 'ईशा इनसाइट: द डीएनए ऑफ सक्सेस' का 11वां संस्करण 24 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस 4 दिवसीय कार्यक्रम को एंटरप्रेन्योर्स और बिजनेस लीडर्स को अपने व्यवसाय के साथ-साथ स्वयं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2022 10:30 AM IST

Isha Insight, The DNA of Success: ईशा लीडरशिप एकेडमी का प्रमुख कार्यक्रम 'ईशा इनसाइट: द डीएनए ऑफ सक्सेस' का 11वां संस्करण 24 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस 4 दिवसीय कार्यक्रम को एंटरप्रेन्योर्स और बिजनेस लीडर्स को अपने व्यवसाय के साथ-साथ स्वयं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ स्वयं सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी शामिल होंगे। 

ईशा इनसाइट प्रोग्राम में ये वक्ता रखेंगे अपनी बात : 
इस साल ईशा इनसाइट कार्यक्रम में कई बड़े वक्ता अपनी बात रखेंगे। इनमें ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव के अलावा प्रसिद्ध अन्वेषक और शिक्षाविद सोनम वांगचुक, स्नैपडील के संस्थापक और सीईओ कुणाल बहल, बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्रशेखर घोष, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, गो कलर्स-गो फैशन के फाउंडर और सीईओ गौतम सरावगी, ONDC के सीईओ थम्पी कोशी और Aequs के चेयरमैन और सीईओ अरविंद मेलिगेरी शामिल हैं। ये सभी  अपने कामयाब करियर के प्रैक्टिकल अनुभवों को साझा करेंगे।

ये हैं ईशा लीडरशिप प्रोग्राम की रीढ़ : 
ईशा लीडरशिप प्रोग्राम की रीढ़ 20 से अधिक रिसोर्स लीडर, विभिन्न उद्योगों के बिजनेस दिग्गज और एंटरप्रेन्योर हैं। ईशा इनसाइट: द डीएनए फॉर सक्सेस के रिसोर्स लीडर्स में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। इनमें भारतीय विज्ञापन उद्योग के दिग्गज और मुद्रा डीडीबी के चेयरमैन एमेरिटस मधुकर कामथ के अलावा ThyssenKrupp India के एमडी और सीईओ रवि कृपलानी, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड के पूर्व सीईओ अजय कौल, SAR ग्रुप के संस्थापक राकेश मल्होत्रा, एम्पीयर इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक्स-फाउंडर सीईओ हेमा अनामलाई, ओरिएंटल होटल्स की इंडिपेंडेंट बोर्ड डायरेक्टर नीना चतरथ शामिल हैं। 

पार्टिसिपेंट्स को मिलेगा 2 हफ्ते के वर्चुअल इंगेजमेंट का मौका : 
कार्यक्रम की सह-मेजबानी शॉपर्स स्टॉप के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बीएस नागेश और महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के एमडी और सीईओ आशुतोष पांडे करेंगे। ईशा लीडरशिप प्रोग्राम का फॉर्मेट पार्टिसिपेंट्स को रिसोर्स लीडर्स के साथ 2 हफ्ते के वर्चुअल एंगेजमेंट का मौका देता है। इसमें  एक सप्ताह प्री-प्रोग्राम प्रिपरेटरी एंगेजमेंट और 1 सप्ताह पोस्ट प्रोग्राम मेंटरिंग है, जिससे प्रतिभागियों को आर्थिक अनिश्चितताओं के बदलते वक्त में अपने संगठन के उद्देश्य को फिर से खोजने में मदद मिलती है।

11 साल पहले हुई ईशा लीडरशिप एकेडमी की स्थापना : 
ईशा लीडरशिप एकेडमी की स्थापना 11 साल पहले सद्गुरु द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त लीडरशिप एजुकेशन देने के उद्देश्य से की गई थी। ईशा लीडरशिप एकेडमी रणनीति और तकनीक से अलग लीडरशिप को एक सरल और सहज प्रक्रिया के रूप में विकसित करने पर फोकस करती है। ईशा लीडरशिप एकेडमी का सिद्धांत बाहरी परिस्थितियों और लोगों को मैनेज करने के क्रम में सबसे पहले स्वयं के मन, शरीर और ऊर्जा का प्रबंधन करना है। 

सबसे पॉपुलर बिजनेस लीडरशिप प्रोग्राम : 
पिछले एक दशक में ईशा इनसाइट: द डीएनए ऑफ सक्सेस, दुनिया में सबसे अधिक डिमांड वाला बिजनेस लीडरशिप प्रोग्राम बन चुका है। इससे पहले इस प्रोग्राम में रतन टाटा, एनआर नारायण मूर्ति, किरण मजूमदार शॉ, जीएम राव, केवी कामथ, अजय पीरामल, हर्ष मारीवाला, अरुंधति भट्टाचार्य, भाविश अग्रवाल, पवन गोयनका जैसे दिग्गजों ने भी अपना परामर्श दिया है।

ये भी देखें :

योगी ने की सद्गुरु के Rally for Rivers और Save Soil की तारीफ, कहा- यूपी की 25 Cr. जनता के लिए ये प्रेरणादायी

Share this article
click me!