आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन: कोलकाता में ISIS के दो संदिग्ध अरेस्ट, छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में IED बरामद

Published : Jan 07, 2023, 08:32 PM ISTUpdated : Jan 08, 2023, 01:52 AM IST
आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन: कोलकाता में ISIS के दो संदिग्ध अरेस्ट, छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में IED बरामद

सार

आतंकवाद के खिलाफ दो राज्यों में बड़ी कार्रवाई की गई है। एक राज्य में जहां दो संदिग्ध पकड़े गए हैं तो दूसरे राज्य में भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की गई है।

Big anti terrorist action: देश के दो बड़े राज्यों में आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम बंगाल में दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी अरेस्ट हुए हैं तो छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया गया है। दोनों राज्यों में सुरक्षा बलों ने बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता पाई है। 

ISIS का संदिग्ध है M.Tech डिग्रीधारी?

कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने हावड़ा के टिकियापारा इलाके से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध आईएसआईएस से जुड़े हो सकते हैं। यह लोग पाकिस्तान और पश्चिम एशिया के आईएसआईएस के आतंकियों के संपर्क में थे। पकड़े गए दोनों संदिग्ध काफी पढ़े लिखे हैं। एसटीएफ के अनुसार, पकड़े गए संदिग्धों के नाम मोहम्मद सद्दाम (28) और सैयद अहमद (30) हैं। सद्दाम काफी पढ़ा-लिखा है। एमटेक डिग्रीधारी बताया जा रहा। इनके पास से एक लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एजेंसी ने इनके फोटो जारी किए हैं।

नेटवर्क फैलाने का शक

एसटीएफ को शक है कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध नेटवर्क फैलाने का काम कर रहे थे। ये दोनों पाकिस्तान या पश्चिम एशिया में सक्रिय किसी आईएसआईएस आतंकी के संपर्क में थे। कोर्ट ने दोनों को 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड दे दी है। पुलिस को शक है कि यह दोनों किसी बड़े आतंकी साजिश की फिराक में थे। लैपटॉप में काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद होने का दावा किया गया है।

बीजापुर में 25 किलोग्राम आईईडी मिला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नेल्ससार-गंगलूर रोड पर बड़ी मात्रा में प्लाट की हुई आईईडी मिली है। नक्सलियों ने किसी बड़े वाहन में विस्फोट करने के लिए इसे लगाया था। करीब 25 किलो आईईडी को कमांड सिस्टम से जोड़कर लगाया गया था। अगर विस्फोट होता तो काफी जानें चली जाती। बम डिस्पोजल स्क्वायड ने इसे डिफ्यूज कर दिया है। आईईडी को बीच सड़क में लगाया गया था।

यह भी पढ़ें:

आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

एयर इंडिया प्लाइट में बेशर्मी की हद पार करने वाले शंकर मिश्रा की अब गई नौकरी, कंपनी बोली- हम SHOCKED हैं...

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी
वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा