ISKCON के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
Maneka Gandhi defamation case: पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को इस्कॉन (ISKCON) ने मानहानि का केस किया है। ISKCON ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। बीजेपी सांसद ने मंदिर ट्रस्ट के गौशालाओं में गायों के रखरखाव पर सवाल उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि गायों व बछड़ों को स्लाटर हाउस को दिया जा रहा है। इस्कॉन ने मानहानि नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि धार्मिक संगठन ISKCON की ओर से गौशालाओं में गायों के रखरखाव पर मेनका गांधी ने गलत आरोप लगाया था इसलिए बीजेपी सांसद मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है।
मेनका गांधी का वीडियो हुआ वायरल
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक वीडियो ISKCON के गौशालाओं को लेकर वायरल हो रहा है। इसमें मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के खिलाफ आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में मेनका गांधी ने ISKCON को सबसे बड़ा धोखेबाज कहा है। 55 सेकंड के वीडियो में मेनका ने कहा, "ISKCON देश के सबसे बड़े धोखेबाज हैं। वो गौशाले रखते हैं। गौशाला चलाने के लिए सरकार से उनको दुनियाभर का फायदा मिलता है। बड़ी-बड़ी जमीनें मिलती हैं।" मेनका ने कहा, "मैं अभी उनके आनंदपुर गौशाला में गई। एक भी सूखी गाय (दूध नहीं देने वाली गाय) नहीं थी। सभी गाय दूध देने वाली थी। एक भी बछड़ा नहीं था। इसका मतलब सब बेचे गए। ISKCON अपनी सभी गाय कसाइयों को बेच रहा है। जितना ये करते हैं और कोई नहीं करता। ये लोग सड़क पर जाकर हरे राम, हरे कृष्णा करते हैं। कहते हैं दूध..दूध..दूध.., लेकिन उनका पूरा जीवन...। जितना उन्होंने गायों को कसाइयों को बेचा है शायद ही किसी और ने बेचा होगा। अगर ये कर सकते हैं तो बाकियों का क्या होगा?
क्या कहा इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों पर?
ISKCON के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। इस दुर्भावनापूर्ण आरोपों की वजह से इस्कॉन के भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय बहुत दुखी है।
यह भी पढ़ें: