Israel Palestine Conflict: पवार ने किया फिलीस्तीन का समर्थन, जानें क्या बोले पीयूष गोयल?

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार पर हमला किया है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने इजराइल फिलीस्तीन युद्ध में फिलीस्तीन के समर्थन में पोस्ट किया था।

 

Sharad Pawar-Piyush Goyal. एनसीपी चीफ शरद पवार द्वारा फिलीस्तीन का समर्थन करने पर बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति देश का रक्षा मंत्री रह चुका है और कई बार मुख्यमंत्री रहा है, उसका आंतकवाद के प्रति दृष्टिकोण हैरान करने वाला है। केंद्रीय मंत्री यही नहीं रूके उन्होंने एनसीपी प्रमुख को दिल्ली के बाटला हाउस कांड तक की याद दिला दी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का पोस्ट

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर पोस्ट किया कि- NCP चीफ शरद पवार ने फलस्तीन का समर्थन किया। यह बहुत परेशान करने वाली बात है। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद के खतरे की सभी रूपों में निंदा की जानी चाहिए। यह अफसोस की बात है कि एक व्यक्ति जो भारत का रक्षा मंत्री और कई बार मुख्यमंत्री रहा है, आतंक से संबंधित मुद्दों पर इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण रखता है। पवार जी उस सरकार का भी हिस्सा रहे हैं, जिसमें आतंकवादियों ने भारत की जमीन पर पैर रखकर बाटला हाउस जैसे कांड किए। अब इस तरह की मानसिकता पर रोक लगनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि पवार जी अब कम से कम राष्ट्र प्रथम के बारे में सोचेंगे।

 

 

हमास ने किया इजराइल पर हमला

बीते 7 अक्टूबर को फिलीस्तीन के हमास आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला किया। आतंकवादियों ने करीब 5 हजार रॉकेट दागे और इजराइल में घुसपैठ करके लोगों पर गोलियां बरसाई। हमास आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बनाया। इस हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा पर हमासे के ठिकाने तबाह कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक इस लड़ाई में दोनों तरफ के करीब 4000 लोगों की मौत हुई है। इजराइल ने गाजा पट्टी पर लगातार हमलों के बीच करीब 3 लाख सैनिक जमा कर लिए हैं और गाजा पर जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर चुका है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: भारत ने कड़े किए नियम- ‘बिना अनुमति उड़े हैंग ग्लाइडर तो मार गिराया जाएगा’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi