
Emergency Helpline for Indians in Iran: मिडिल ईस्ट में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। इजराइल और ईरान के बीच चल रही भारी तनातनी को देखते हुए भारत सरकार ने तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिक, छात्रों या भारतीय मूल के लोगों को ईरान से जल्द से जल्द निकलने की अपील की है। उन्हें किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए तेहरान छोड़कर सुरक्षित इलाकों में जाने की सलाह दी गई है। इसके लिए दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है। उनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
+98 9010144557
+98 9128109115
+98 9128109109
ये नंबर आपात स्थिति में सहायता के लिए दूतावास ने जारी किए हैं। भारतीय नागरिक इन नंबर्स पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है। कुछ छात्रों को दूतावास की मदद से ईरान के अंदर ही सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। साथ ही बाकी छात्रों के लिए अलग-अलग विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।
तेहरान और तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावासों ने अपने 'X' (पहले ट्विटर) हैंडल्स के जरिए भी जरूरी जानकारी और सलाह जारी की हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे हालात सामान्य होने तक गैरज़रूरी यात्रा से बचें और दूतावास से संपर्क में रहें। भारत सरकार का कहना है कि उसका पहला और सबसे बड़ा फोकस वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा है। चाहे वो छात्र हों, प्रोफेशनल्स हों या बिजनेस करने वाले सभी को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
बीते शुक्रवार इजराइल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान के कई परमाणु, मिसाइल और मिलिट्री ठिकानों को टारगेट किया गया। जवाब में ईरान ने भी ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जिससे हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए।