Israel-Palestine Conflict: फिलीस्तीन पर उमड़ा महबूबा मुफ्ती का प्यार, कह दी यह बड़ी बात

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी जंग में भारतीय मुस्लिम भी अपना सपोर्ट शो कर रहे हैं। पीडीपी की मुखिया और जम्मू कश्मीर की बड़ी नेता महबूबा मुफ्ती ने फिलीस्तीन का जमकर सपोर्ट किया है।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 21, 2023 4:45 PM IST / Updated: Oct 21 2023, 11:05 PM IST

Mehbooba Mufti Support Palestine. इजराइल और फिलीस्तीन का जो भी मसला हो और वहां पर जो कुछ भी हो रहा है, इसकी धमक भारत तक आसानी से सुनाई दे रही है। 21 अक्टूबर यानि शनिवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने न सिर्फ फिलीस्तीन का समर्थन किया बल्कि उनका झंडा लहराकर अपना सपोर्ट दुनिया के सामने रखा। इस दौरान महबूबा ने जो कहा वह भी जानने लायक है। मुफ्ती ने कहा कि हमारे फिलीस्तीनी भाइयों के साथ कत्लेआम किया जा रहा है और दुनिया दूसरी तरफ देख रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती प्रदर्शन में शामिल रहीं जो कि फिलीस्तीन के सपोर्ट में आयोजित की गई थी। इस दौरान देखा गया कि महबूबा अपने हाथों में फिलीस्तीन का झंडा लिए दिखाई दीं। फिलीस्तीन के समर्थन में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे फिलीस्तीनी भाइयों के साथ कत्लेआम किया जा रहा है और पूरा वर्ल्ड दूसरी तरफ देख रहा है। न्यूज एजेंसीज ने भी महबूबा मुफ्ती इजराइल गो बैक का भी नारा लगा रहे लोगों का सपोर्ट कर रही हैं। इससे पहले कई दूसरे संगठनों और मुस्लिम्स स्टूडेंट्स ने भी फिलीस्तीन के समर्थन में रैलियां निकाली थीं।

 

 

7 अक्टूबर 2023 से जारी है वार

बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दाग दिए और शहर में घुसकर भयंकर गोली बारी की। आम नागरिकों की हत्याएं की गईं और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है। गाजा पट्टी को इजराइल ने श्मशान बना दिया है। हालात यह हैं कि गाजा में न तो पानी बचा है और न ही भोजन है। ईंधन पहले ही खत्म हो गया है। इस लड़ाई में अब तक दोनो तरह से 5500 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को पहली बार मानवीय सहायता गाजा पहुंचाई गई है।

यह भी पढ़ें

PM Modi का महामंत्र: जब तक देश में एक भी गरीब है, हम चैन से नहीं बैठने वाले

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!