PM Modi का महामंत्र: जब तक देश में एक भी गरीब है, हम चैन से नहीं बैठने वाले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक हर गरीब परिवार के पास जीवन की मूलभूत सुविधाएं न पहुंच पाएं, हम स्वंय को विकसित देश नहीं कह सकते है। पीएम मोदी ने इस पर बड़ी बात कही है।

 

PM Modi Latest News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि जब तक देश में एक भी गरीब व्यक्ति है, तब तक हम चैन से नहीं बैठने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी लाभार्थियों तक जब तक सभी योजनाएं नहीं पहुंचेंगी, हमको चैन नहीं मिलने वाला है। यह बातें पीएम मोदी ने यह बातें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कहीं हैं, जहां पर वे एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने क्या कहा

Latest Videos

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम ऐसा माहौल देना चाहते हैं कि जिसमें भी अवसरों की कमी हो, उसे हम पूरा करेंगे। पीएम ने कहा कि हमें अपने यूथ पर पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में वे संकल्प सिद्धि के साथ काम को अंजाम दे देंगे। पीएम ने कहा कि आने वाले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमको हर हाल में उसे बेहतर करने है। यह समय देश की नई पीढ़ी के लिए भी शानदार होने वाला है।

 

 

चंद्रमा पर जाने की बात कही

पीएम मोदी ने कहा कि हम चांद तक जा सकने में सक्षम रहे हैं। लेकिन मेरा मानना है कि जब तक हर घर में शौचालय न हो, हर परिवार के पास पक्के छत न हों और हर परिवार की आजीविका का साधन न बने तब तक हमारी तपस्या कम है। पीएम मोदी शाम को करीब 4.30 बजे एयरोपोर्ट आए और फिर वहां से 5 बजे से 6.30 तक का समय सिंधिया स्कूल में बिताया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम की अगवानी की।

पीएम मोदी की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कह कि पहले सरकारें सैटेलाइट विदेश से मंगवाती थी। हमने स्पेस सेक्टर को युवाओं के हाथों में सौंप दिया, जिसका नतीजा की हमारा यूथ ऑउट ऑफ द बॉक्स सोच रहा है और वर्ल्ड की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने के कगार पर है।

यह भी पढ़ें

MOS राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'राज्यों से लेकर छोटे शहरों-टाउन एरिया तक पहुंचेगा न्यू इनोवेशंस'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...