वैज्ञानिक की हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह, संबंध बनाने के बाद पैसे नहीं दिए तो रेत दी गर्दन

इसरो के वैज्ञानिक एस सुरेश कुमार की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। एक अक्टूबर को वे अपने घर में मृत पाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक लैब तकनीशियन को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर उसके सुरेश के साथ यौन संबंध थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2019 6:46 AM IST / Updated: Oct 05 2019, 12:28 PM IST

हैदराबाद. इसरो के वैज्ञानिक एस सुरेश कुमार की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। एक अक्टूबर को वे अपने घर में मृत पाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक लैब तकनीशियन को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर उसके सुरेश के साथ यौन संबंध थे। 

संबंध बनाने के बाद पैसे नहीं देने का आरोप


- एस सुरेश कुमार इसरो के आर्म नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी में काम करते थे। मंगलवार को अमीरपेट इलाके में उनके फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि जे श्रीनिवास के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने यौन गतिविधि के बाद भुगतान को लेकर हुए झगड़े में वैज्ञानिक की हत्या कर दी। 

- हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा कि श्रीनिवास एक हॉस्टल में रहते थे। श्रीनिवास ने अपराध कबूल कर लिया है। वह रोजाना वैज्ञानिक एस सुरेश के घर आते-जाते थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुमार की सोने की अंगूठी, नकदी में 10,000 रुपए, मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसकी वजह से आरोपी पकड़ में आया। 

- पुलिस उपायुक्त बी सुमाथी ने कहा कि विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ काम करने वाले श्रीनिवास नियमित रूप से ब्लड सेंपल लेने के लिए कुमार के घर जाते थे। कुमार ने कथित तौर पर यौन संबंध की मांग की और श्रीनिवास ने पैसे मिलने की उम्मीद में हां कहा। लेकिन बाद में श्रीनिवास निराश हो गया क्योंकि उसे भुगतान नहीं मिला। 1 अक्टूबर को यौन संबंध बनाने के बाद जब पैसे को लेकर विवाद हुआ तो श्रीनिवास ने एक धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और उसे मार डाला।  

Share this article
click me!