पत्नी ने फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया, दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो खून से सना मिला वैज्ञानिक का शव

इसरो के वैज्ञानिक की मंगलवार को हैदराबाद में उनके घर में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई, जो अपने एसआर नगर स्थित आवास में मृत पाए गए थे। सुरेश कुमार हैदराबाद में रह रहे थे और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर इसरो के एक विंग में काम कर रहे थे।

हैदराबाद. इसरो के वैज्ञानिक की मंगलवार को हैदराबाद में उनके घर में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई, जो अपने एसआर नगर स्थित आवास में मृत पाए गए थे। सुरेश कुमार हैदराबाद में रह रहे थे और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर इसरो के एक विंग में काम कर रहे थे। 

घर के दरवाजा तोड़ना पड़ा
कुमार का परिवार चेन्नई में रहता है। जब सुरेश से उनका संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने  अलार्म बजा दिया। परिवार ने हैदराबाद में अपने सहयोगियों को इस बात की जानकारी की। जब उसके (सुरेश) के साथ के लोग घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। बार-बार कॉल करने और डोरबेल बजाने का कोई जवाब नहीं मिलने के बाद घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा।

Latest Videos

शरीर खून से लथपथ पड़ा था
घर के अंदर उसका शरीर खून से लथपथ पड़ा था। हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि वह सिर पर किसी भारी वस्तु से मारा गया था जिससे उसकी मौत हो गई। 

सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
मामले की जांच के लिए अपार्टमेंट परिसर के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है। सुरेश 20 साल से हैदराबाद में रह रहे थे। उनकी पत्नी भी शहर में काम कर रही थीं, लेकिन 2005 में चेन्नई चली गई थीं। उनका बेटा अमेरिका में रहता है जबकि बेटी दिल्ली में रहती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल