पत्नी ने फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया, दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो खून से सना मिला वैज्ञानिक का शव

Published : Oct 02, 2019, 01:48 PM ISTUpdated : Oct 02, 2019, 01:51 PM IST
पत्नी ने फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया, दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो खून से सना मिला वैज्ञानिक का शव

सार

इसरो के वैज्ञानिक की मंगलवार को हैदराबाद में उनके घर में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई, जो अपने एसआर नगर स्थित आवास में मृत पाए गए थे। सुरेश कुमार हैदराबाद में रह रहे थे और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर इसरो के एक विंग में काम कर रहे थे।

हैदराबाद. इसरो के वैज्ञानिक की मंगलवार को हैदराबाद में उनके घर में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई, जो अपने एसआर नगर स्थित आवास में मृत पाए गए थे। सुरेश कुमार हैदराबाद में रह रहे थे और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर इसरो के एक विंग में काम कर रहे थे। 

घर के दरवाजा तोड़ना पड़ा
कुमार का परिवार चेन्नई में रहता है। जब सुरेश से उनका संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने  अलार्म बजा दिया। परिवार ने हैदराबाद में अपने सहयोगियों को इस बात की जानकारी की। जब उसके (सुरेश) के साथ के लोग घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। बार-बार कॉल करने और डोरबेल बजाने का कोई जवाब नहीं मिलने के बाद घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा।

शरीर खून से लथपथ पड़ा था
घर के अंदर उसका शरीर खून से लथपथ पड़ा था। हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि वह सिर पर किसी भारी वस्तु से मारा गया था जिससे उसकी मौत हो गई। 

सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
मामले की जांच के लिए अपार्टमेंट परिसर के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है। सुरेश 20 साल से हैदराबाद में रह रहे थे। उनकी पत्नी भी शहर में काम कर रही थीं, लेकिन 2005 में चेन्नई चली गई थीं। उनका बेटा अमेरिका में रहता है जबकि बेटी दिल्ली में रहती है।

PREV

Recommended Stories

Kapil Sibal का संसद पर ऐसा आरोप… सत्ता में हलचल!
G Ram G Bill : 'नया रोजगार बिल गरीबों पर वार' संसद की सीढ़ियों पर 12 घंटे का धरना