बादल घिरने, तूफान आने या रात होने पर ज्यादातर उपग्रह अंधे हो जाते हैं। लेकिन C-band SAR से लैस यह उपग्रह ऐसा नहीं करता। इसका सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार उन चीजों को देख लेता है जिन्हें ऑप्टिकल उपग्रह नहीं देख पाते। यह बादल, बारिश, कोहरा और धूल जैसे रुकावट के बिना दिन-रात निगरानी करता है।