
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid 19) के नए केस पिछले चार दिन में कुछ कम हो रहे हैं, लेकिन रोजाना तीन लाख से अधिक केस आ रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 फरवरी तक नए मामले और कम होने लगेंगे। इस बीच डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चेतावनी दी है। उसने कहा है कि ओमीक्रोन को कोरोना का आखिरी वैरिएंट मानना दुनियाभर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
वैक्सीनेशन के साथ कोविड प्रोटाेकॉल फॉलो करना जरूरी
दरअसल, ओमीक्रोन वैरिएंट में थोडी राहत यह रही कि इसमें लोग गंभीर बीमार नहीं हो रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना वायरस कमजोर हो चुका है और ओमीक्रोन इसका आखिरी वैरिएंट है। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने चेतावदी दी है कि ऐसा मानना भविष्य के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है। हमें वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल पर पूरा ध्यान देना होगा।
कुछ राज्यों में घटने लगे केस
रविवार को सबसे ज्यादा 50 हजार नए मरीज कर्नाटक में सामने आए थे। केरल, महाराष्ट्र में भी 40 हजार से अधिक नए मरीज मिले थे। लेकिन कुछ राज्यों और महानगरों में नए मामले कम होने की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि यह टीकाकरण का असर है। देश की 74% व्यस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। 15 से 17 उम्र के 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।
यूपी में 11 हजार से अधिक नए केस
उत्तर प्रदेश में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,159 मामले सामने आए और 10,836 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में 93,924 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 17 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ये जानकारी दी। यहां कल का पॉजिटिविटी रेट 6.19% रही। पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। उत्तर प्रदेश वैक्सीन की 25 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.