Covid 19 Update : ओमीक्रोन को कोरोना का आखिरी वैरिएंट मानना हो सकता है खतरनाक, डब्ल्यूएचओ ने दी ये चेतावनी

ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) में थोडी राहत यह रही कि इसमें लोग गंभीर बीमार नहीं हो रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना वायरस कमजोर हो चुका है और ओमीक्रोन इसका आखिरी वैरिएंट है। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने चेतावदी दी है कि ऐसा मानना भविष्य के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid 19) के नए केस पिछले चार दिन में कुछ कम हो रहे हैं, लेकिन रोजाना तीन लाख से अधिक केस आ रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 फरवरी तक नए मामले और कम होने लगेंगे। इस बीच डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चेतावनी दी है। उसने कहा है कि ओमीक्रोन को कोरोना का आखिरी वैरिएंट मानना दुनियाभर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

वैक्सीनेशन के साथ कोविड प्रोटाेकॉल फॉलो करना जरूरी
दरअसल, ओमीक्रोन वैरिएंट में थोडी राहत यह रही कि इसमें लोग गंभीर बीमार नहीं हो रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना वायरस कमजोर हो चुका है और ओमीक्रोन इसका आखिरी वैरिएंट है। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने चेतावदी दी है कि ऐसा मानना भविष्य के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है। हमें वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल पर पूरा ध्यान देना होगा। 

Latest Videos

कुछ राज्यों में घटने लगे केस
रविवार को सबसे ज्यादा 50 हजार नए मरीज कर्नाटक में सामने आए थे। केरल, महाराष्ट्र में भी 40 हजार से अधिक नए मरीज मिले थे। लेकिन कुछ राज्यों और महानगरों में नए मामले कम होने की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि यह टीकाकरण का असर है। देश की 74% व्यस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। 15 से 17 उम्र के 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। 

यूपी में 11 हजार से अधिक नए केस
उत्तर प्रदेश में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,159 मामले सामने आए और 10,836 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में 93,924 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 17 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ये जानकारी दी। यहां कल का पॉजिटिविटी रेट 6.19% रही। पिछले कु​छ दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। उत्तर प्रदेश वैक्सीन की 25 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। 
 

यह भी पढ़ें
Corona Virus: 8% कम हुए नए केस, बीते दिन मिले 3.06 लाख नए मामले, ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की एंट्री

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News