आदिवासी छात्रों में देशभक्ति का जज्बा भर रहा ITITi-दून सांस्कृतिक स्कूल झाझरा, कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

ITITi-दून सांस्कृतिक स्कूल झाझरा आदिवासी केंद्र का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था। पुरस्कार वितरण समारोह में यूकोस्ट, रिटायर्ड आर्मी ऑफिशियल्स और शिक्षाविद् मौजूद रहे।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 1, 2023 3:50 PM IST

ITITi Doon Sanskriti School Jhajhra: ITITi-दून सांस्कृतिक स्कूल झाझरा आदिवासी केंद्र के आदिवासी छात्रों को बुधवार को सम्मानित किया गया। भारतीय सेना के इको टॉस्क फोर्स के सीओ कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि वाले पूर्वोत्तर के आदिवासी छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ ही उनको सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। ITITi-दून सांस्कृतिक स्कूल झाझरा आदिवासी केंद्र का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था। पुरस्कार वितरण समारोह में UCOST, रिटायर्ड आर्मी ऑफिशियल्स और शिक्षाविद् मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कर्नल ने सराहा

Latest Videos

केंद्र स्टूडेंट्स ने बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी पेश किया। मौजूद लोग मंत्रमुग्ध होकर अपनी कुर्सियों से चिपके रहे। कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने आदिवासी छात्रों के शानदार सांस्कृतिक प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति प्रेम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने स्टूडेंट्स में देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति प्रेम के साथ युवा मन को आकार देने में शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा छात्रों को किसी भी क्षेत्र में चमकने और देश के सम्मान को हमेशा अपने दिल में सबसे ऊपर रखने का प्रयास करना चाहिए। यह देखकर खुशी होती है कि इस अनोखे स्कूल ने अपने परिसर में परमवीर चक्र सैनिकों के चित्रों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया ताकि छात्रों को सैनिकों का सम्मान करने और सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इन स्टूडेंट्स को किया गया पुरस्कृत

एकेडमिक्स

जानो हिफो प्रथम पुरस्कार (स्कूल टॉपर)

वाद विवाद प्रतियोगिता

धनराज नेगी प्रथम पुरस्कार

फ़ुटबॉल

अर्जुन तब्बू प्रथम पुरस्कार (विजेता टीम के कप्तान)

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

मंगल मुंडा प्रथम पुरस्कार

आदिवासी गायन प्रतियोगिता

बिपुल चकमा प्रथम पुरस्कार

गौ सेवा

बिरसा मुंडा प्रथम पुरस्कार

कला और शिल्प प्रतियोगिता

कुटुंग लोफ़ा

सबसे अनुशासित छात्र

बिमल, त्रिपुरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।