शराब पीकर ट्रैक्टर चलाना पड़ा महंगा, चालक पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने नए मोटर वाहन संशोधन एक्ट के तहत लगाया 59 हजार रुपये का जुर्माना।
हरियाणा. गुरुग्राम में एक व्यक्ति को शराब पीकर ट्रैक्टर चलाना महंगा पड़ गया और ट्रैफिक पुलिस ने 59 हजार रुपये का चालान काट दिया। दरअसल 1 सितंबर से लागू हुए नए मोटर वाहन संशोधन एक्ट का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस लगातार सड़क नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काट रही है।
शराब के नशे में था चालक
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने रेड लाइट तोड़ने के चक्कर में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने पाया कि वह शराब के नशे में था, जब उससे गाड़ी के कागज मांगे तो वह कागज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने चालक रामगोपाल को 59 हजार रुपये का चालान थमा दिया। हालांकि, बुधवार को चालक ने कई दस्तावेज दिखाए तो फिलहाल उसे 13 हजार का ही भुगतान करना पड़ेगा।