IIFA अवार्ड्स में शामिल होने के लिए जैकलीन फर्नांडीज जा सकती हैं अबू धाबी, इन शर्तों का करना होगा पालन

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को आइफा अवार्ड्स में शामिल होने के लिए कोर्ट ने अबू धाबी की यात्रा की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने उनसे जमानत के रूप में 50 लाख रुपए जमा करने को कहा है। इसके साथ ही उन्हें यात्रा के दौरान कई शर्तों का पालन भी करना होगा।

नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स में भाग लेने के लिए अदालत ने विदेश यात्रा करने की अनुमति दी है। एक्ट्रेस 31 मई से 6 जून के बीच अबू धाबी की यात्रा कर सकती हैं।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जैकलीन के भारत छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। एजेंसी 200 करोड़ रुपए के जबरन वसूली मामले की जांच कर रही है। इस केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर हैं। इस मामले में एजेंसी जैकलीन की भूमिका की भी जांच कर रही है। 

Latest Videos

जैकलीन को इन शर्तों का पालन करना होगा
कोर्ट ने जैकलीन को अबू धाबी की यात्रा की अनुमति देने के साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं। जैकलीन ने अबू धाबी में रहने के दौरान उस होटल के बारे में जानकारी दी है, जिसमें वह ठहरेंगी। वह अधिकारियों को अपना यात्रा कार्यक्रम भी देंगी।

अदालत ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को निलंबित कर दिया। उन्हें 31 मई से 6 जून तक अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी है। उन्हें जमानत के रूप में 50 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि जैकलीन जांच एजेंसी को बताएंगी कि वह कब लौटेंगी। 

जैकलीन ने अदालत से मांगी थी यात्रा की अनुमति
जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ली की एक अदालत से आईफा अवार्ड्स में भाग लेने के लिए अबू धाबी जाने की अनुमति मांगी थी। इससे पहले उन्होंने अपनी विदेश यात्रा की अनुमति संबंधी आवेदन को वापस ले लिया था। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि जैकलीन जिस वजह से विदेश यात्रा करने की बात कह रही हैं वह गलत है। 

यह भी पढ़ें- Prashant Kishore के साथ दिखे Ritesh Pandey, राजनीति में जबरदस्त एंट्री के लिए तैयार दिखे भोजपुरी स्टार

ईडी ने जारी किया था लूक आउट सर्कुलर 
जैकलीन को पिछले साल दिसंबर में इमिग्रेशन अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर देश से बाहर जाने से रोक दिया था। ईडी ने उनके खिलाफ लूक आउट सर्कुलर जारी किया था। हाल ही में ईडी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। आरोप है कि जालसाज सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से रंगदारी वसूल कर करोड़ों रुपए का तोहफा दिया था।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के मुकाबले साउथ की ज्यादा फ़िल्में क्यों कर रहे सोनू सूद, एक्टर ने बताई असली वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?