सार
सोनू सूद का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर वे बहुत चूजी हैं। वे हिंदी और साउथ इंडियन दोनों ही फिल्म इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं। लेकिन साउथ की तरफ उनका रुझान ज्यादा रहता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड के मुकाबले साउथ इंडियन फिल्मों में ज्यादा काम कर रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की वजह उजागर की। सोनू की मानें तो साउथ इंडियन फ़िल्में उन्हें खराब हिंदी फ़िल्में करने से बचाती हैं।
मैं स्क्रिप्ट को लेकर चूजी हूं: सोनू
सोनू ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "मैं स्क्रिप्ट को लेकर हमेशा चूजी रहा हूं। फिर चाहे फिल्म तामिल की हो, तेलुगु की हो या फिर हिंदी की। साउथ मुझे खराब हिंदी फिल्में करने से बचाता है। नहीं तो एक दौर ऐसा आता है, जब आपको लगने लगता है कि आप फिल्म सिर्फ बड़ी फिल्म में दिखने के लिए कर रहे हैं। साउथ मुझे ऐसा करने से दूर रहने में मदद करता है।"
साउथ जाने पर लोग उठाने लगे थे सवाल
सोनू ने इसी इंटरव्यू में कहा, "हालांकि, मैं साउथ और हिंदी दोनों इंडस्ट्री की फ़िल्में कर रहा हूं। लेकिन मुझे वह वक्त याद है, जब मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर साउथ इंडियन फिल्मों में चला गया था। लोग इस पर सवाल उठाने लगे थे। लेकिन यह ऐसा अनुभव है, जो मायने रखता है। यह इस बारे में है कि आपको काम करने में कितना मज़ा आ रहा है और आप कितना अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि भाषा क्या है? बस लोगों का मनोरंजन होना चाहिए।"
सोनू ने आगे कहा, "आप सबसे बड़े स्टार हो सकते हैं। भले सफल हों, लेकिन आप लोगों को हल्के में लेते हैं तो यकीन मानिए बाहर हो जाएंगे। वह दौर जा चुका है जब लोग अपनी मेहनत की कमाई आपकी फिल्म देखने में खर्च करते थे। और यह किसी भी इंडस्ट्री में हो सकता है। सिर्फ हिंदी फ़िल्में ही नहीं, साउथ की फ़िल्में भी जब अच्छी नहीं होतीं तो चलती नहीं हैं। हमेशा ऐसा ही रहा है। लोगों के पास अब और विकल्प हैं। अगर कोई फिल्म अच्छी नहीं लगी तो उनके पास देखने के लिए उससे बेहतर फिल्म है।"
'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) में दिखेंगे सोनू सूद
सोनू सूद की अगली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' है, जिसमें वे वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार) के दोस्त और कवि चंदबरदाई के रोल में दिखाई देंगे। उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, "जब हम चंदबरदाई की कहानियां सुनते थे तो उनसे काफी प्रभावित होते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उनका रोल करने का सौभाग्य मिलेगा। काश मेरी मां यह देखने के लिए जीवित होती कि मैंने रोल सही से किया या नहीं।" डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और मानव विज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
5 हजार रुपए कमाने को भी तरसी कंगना रनोट की 'धाकड़', अब मेकर्स के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत
शाहरुख खान के बंगले में लगे TV की कीमत सुन SHOCKED हुए लोग , बोले - इतने का तो हमारा पूरा घर होगा