फिल्म में हीरो एनकाउंटर करे तो हम ताली बजाते हैं, फिर हैदराबाद पर सवाल क्यों; जगन रेड्डी

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीच आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव का समर्थन किया है। 

हैदराबाद. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीच आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव का समर्थन किया है। जगन मोहन रेड्डी ने केसीआर की तारीफ करते हुए कहा, हैट्स ऑफ (सलाम)। 

जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने जो किया, उस में कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने कहा, ''जिस तरह से ये सब हुआ, उसे लेकर पुलिस और केसीआर को सलाम।'' 

Latest Videos

'फिल्म में हीरो किसी का एनकाउंटर करता है तो हम ताली बजाते हैं'
रेड्डी ने कहा, फिल्मों में हीरो किसी को एनकाउंटर में मारता है तो हम ताली बजाते हैं। कहते हैं फिल्म अच्छी थी। लेकिन अगर कोई बहादुर व्यक्ति असलियत में ऐसा करता है तो दिल्ली से नेशनल ह्यूमन राइट्स के लोग आ जाते हैं, कहते हैं ये गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।  

महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा के दौरान रेड्डी ने विधानसभा में कहा, यह घटना समाज के लिए शर्म की बात है। चार लोगों ने स्कूटी को पंचर किया। इस भयावह घटना पर पुलिस, नेताओं की प्रतिक्रिया कैसी होनी चाहिए? हमें खुद से सवाल करने की जरूरत है। आरोपियों को गोली मारने में कुछ भी गलत नहीं है। 

मैं भी एक पिता हूं- जगन
मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे भी दो बच्चियां हैं। एक बहन है, पत्नी है। मुझे भी इस घटना से कष्ट पहुंचा है। एक पिता होने के नाते मैं इस तरह की घटनाओं पर किस तरह से प्रतिक्रिया दूंगा। किस तरह की सजा से माता पिता को राहत मिलेगी। 

28 नवंबर को मिला था जला हुआ शव
हैदराबाद में 28 नवंबर को एक निर्माणाधीन पुल के नीचे वेटनरी डॉक्टर का जला हुआ शव मिला था। महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप भी हुआ था। महिला के साथ ये घटना उस वक्त घटी थी, जब वह 27 नवंबर को हैदराबाद के गच्चीबाउली से अपने घर लौट रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम मोहम्मद आरिफ (26), नवीन (20), चिंताकुंता केशावुलु (20) और शिवा (20) थे। 

भागने की फिराक में थे आरोपी, एनकाउंटर में हुए ढेर
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ था जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान