
Jagannath Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। यह परंपरागत यात्रा हर साल पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है, जहां भगवान जगन्नाथ नौ दिनों तक विश्राम करते हैं और फिर वापस लौटते हैं। इस साल रथ यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार यानी 27 जून को हुआ।
इसी बीच भुवनेश्वर से जुड़ा एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। इसमें कुछ छोटे-छोटे बच्चे लकड़ी का छोटा रथ बनाकर भगवान जगन्नाथ की अपनी खुद की रथ यात्रा निकालते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे श्रद्धा के साथ मोहल्ले की गलियों में रथ खींचते दिखते हैं। मासूम भक्ति से भरा यह दृश्य लोगों को बेहद लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कई लोग इसे सबसे प्यारी रथ यात्रा बता रहे हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 8 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने बड़ी प्यारी बात नोट करते हुए लिखा, "भगवान जगन्नाथ की पहली रथ यात्रा है जिसमें भगवान ने सीट बेल्ट पहनी हुई है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कितनी अच्छी बात है कि इन बच्चों ने यात्रा के दौरान चप्पल तक नहीं पहनी। वहीं तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि बच्चे असली रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, तो खुद ही अपनी रथ यात्रा निकाल दी। जय जगन्नाथ!
यह भी पढ़ें: दो हेलमेट ज़रूरी? टू-व्हीलर खरीदारों के लिए नया नियम हुआ लागू! नहीं मानने पर मिलेगी ये सजा