जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपी फरीद को दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, भीड़ पर चलाई थी गोली

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। दंगों के बाद वह भागकर पश्चिम बंगाल चला आया था और अपने रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था।

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल से मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फरीद उर्फ नीतू के रूप में हुई है। 

31 साल के फरीद को पश्चिम बंगाल में उसके रिश्तेदारों के घर से पकड़ा गया। हिंसा के दौरान के एक वीडियो में फरीद दिखा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को फरीद की तलाश थी। पुलिस मुख्यालय के एक वरीष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पाया कि फरीद दंगा में शामिल था। वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। 

Latest Videos

तामलुक में छिपा हुआ था फरीद 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो बरामद किए। यह शख्स दूसरे समुदाय पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। दंगों के बाद वह जहांगीरपुरी स्थित अपने घर से भाग गया था और तामलुक में छिपा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फरीद डकैती, चोरी और शस्त्र अधिनियम से संबंधित छह से अधिक मामलों में आरोपी रहा है। 

बुधवार को दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
एक अधिकारी ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने दंगों में कथित संलिप्तता के लिए दो स्थानीय निवासियों (34 वर्षीय जाफर और 43 वर्षीय बाबुद्दीन) को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जहांगीरपुरी में रहते हैं। उन पर 16 अप्रैल को दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है। जाफर को दंगों के दौरान भीड़ में एक हथियार के साथ देखा गया है। वहीं, बाबुद्दीन अपने आदमियों को दूसरे लोगों पर हमला करने के लिए उकसा रहा था। हमने उनकी पहचान की और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के योगी के एक्शन से खुश हुए राज ठाकरे, tweet करके कही ये बात

बता दें कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। झड़पों के दौरान पथराव और गोलीबारी में कम से कम आठ पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पहले प्रवर्तन निदेशालय को मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए पत्र लिखा था। ईडी अंसार के खिलाफ जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से कमलनाथ का इस्तीफा, सोनिया गांधी ने इस नेता को दी जिम्मेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद