
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल से मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फरीद उर्फ नीतू के रूप में हुई है।
31 साल के फरीद को पश्चिम बंगाल में उसके रिश्तेदारों के घर से पकड़ा गया। हिंसा के दौरान के एक वीडियो में फरीद दिखा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को फरीद की तलाश थी। पुलिस मुख्यालय के एक वरीष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पाया कि फरीद दंगा में शामिल था। वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।
तामलुक में छिपा हुआ था फरीद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो बरामद किए। यह शख्स दूसरे समुदाय पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। दंगों के बाद वह जहांगीरपुरी स्थित अपने घर से भाग गया था और तामलुक में छिपा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फरीद डकैती, चोरी और शस्त्र अधिनियम से संबंधित छह से अधिक मामलों में आरोपी रहा है।
बुधवार को दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
एक अधिकारी ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने दंगों में कथित संलिप्तता के लिए दो स्थानीय निवासियों (34 वर्षीय जाफर और 43 वर्षीय बाबुद्दीन) को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जहांगीरपुरी में रहते हैं। उन पर 16 अप्रैल को दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है। जाफर को दंगों के दौरान भीड़ में एक हथियार के साथ देखा गया है। वहीं, बाबुद्दीन अपने आदमियों को दूसरे लोगों पर हमला करने के लिए उकसा रहा था। हमने उनकी पहचान की और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के योगी के एक्शन से खुश हुए राज ठाकरे, tweet करके कही ये बात
बता दें कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। झड़पों के दौरान पथराव और गोलीबारी में कम से कम आठ पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पहले प्रवर्तन निदेशालय को मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए पत्र लिखा था। ईडी अंसार के खिलाफ जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से कमलनाथ का इस्तीफा, सोनिया गांधी ने इस नेता को दी जिम्मेदारी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.