जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपी फरीद को दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, भीड़ पर चलाई थी गोली

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। दंगों के बाद वह भागकर पश्चिम बंगाल चला आया था और अपने रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2022 2:29 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल से मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फरीद उर्फ नीतू के रूप में हुई है। 

31 साल के फरीद को पश्चिम बंगाल में उसके रिश्तेदारों के घर से पकड़ा गया। हिंसा के दौरान के एक वीडियो में फरीद दिखा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को फरीद की तलाश थी। पुलिस मुख्यालय के एक वरीष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पाया कि फरीद दंगा में शामिल था। वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। 

Latest Videos

तामलुक में छिपा हुआ था फरीद 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो बरामद किए। यह शख्स दूसरे समुदाय पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। दंगों के बाद वह जहांगीरपुरी स्थित अपने घर से भाग गया था और तामलुक में छिपा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फरीद डकैती, चोरी और शस्त्र अधिनियम से संबंधित छह से अधिक मामलों में आरोपी रहा है। 

बुधवार को दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
एक अधिकारी ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने दंगों में कथित संलिप्तता के लिए दो स्थानीय निवासियों (34 वर्षीय जाफर और 43 वर्षीय बाबुद्दीन) को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जहांगीरपुरी में रहते हैं। उन पर 16 अप्रैल को दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है। जाफर को दंगों के दौरान भीड़ में एक हथियार के साथ देखा गया है। वहीं, बाबुद्दीन अपने आदमियों को दूसरे लोगों पर हमला करने के लिए उकसा रहा था। हमने उनकी पहचान की और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के योगी के एक्शन से खुश हुए राज ठाकरे, tweet करके कही ये बात

बता दें कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। झड़पों के दौरान पथराव और गोलीबारी में कम से कम आठ पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पहले प्रवर्तन निदेशालय को मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए पत्र लिखा था। ईडी अंसार के खिलाफ जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से कमलनाथ का इस्तीफा, सोनिया गांधी ने इस नेता को दी जिम्मेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh