BSF ने दी सुरक्षा, तो 20 साल बाद पाकिस्तानी बॉर्डर यानी 'जीरो लाइन' पर यूं सीना तान लहलहा उठीं फसलें

ये तस्वीरें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन( Zero line of International Border) की हैं। जिस जगह पर 20 साल पहले तक खड़े रहना भी जोखिम भरा हो सकता था, वहां अब फसलें लहलहा रही हैं। बॉर्डर के गांवों में रहने वाले किसानों की मदद के लिए सेना के साथ जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी पूरी मदद कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर. ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के कठुआ के चंद्र चाक गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन( Zero line of International Border) की हैं। यहां के खेतों में इस समय फसल खड़ी हैं। हालांकि इस जगह पर 20 साल पहले तक खड़े रहना भी जोखिम भरा हो सकता था। कब दुश्मन हमला कर दे, गोलियां दाग दे, कुछ भी नहीं कहा जा सकता था। लेकिन जब से किसानों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने उठाई है, तब से यहां फसलें लहलहा रही हैं। बॉर्डर के गांवों में रहने वाले किसानों की मदद के लिए सेना के साथ जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी पूरी मदद कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ें-श्रीलंका में चरम पर महंगाई, सेना के पहरे में बिक रहा पेट्रोल, 10-10 हजार देकर नावों से भारत आ रहे शरणार्थी

Latest Videos

पिछले साल से शुरू हुई खेतीबाड़ी
कठुआ के किसानों ने वर्षों यहां खेती-किसानी नहीं की, क्योंकि पाकिस्तानी सेना अकसर सीज फायर का उल्लंघन करके गोलीबारी कर देती थी। इस डर से किसानों ने खेतों में जाना ही छोड़ दिया था। फिर कठुआ से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद BSF की सुरक्षा में पिछले साल से किसानों ने फिर खेतों की ओर रुख किया। यानी यहां खेती पिछले 20 सालों से बंद थी। इस बार यहां के खेतों में शानदार फसल उगी है।

बीज-खाद आदि मुफ्त में मिलते हैं
अनुमंडल कृषि अधिकारी (SDAO) आरके गुप्ता ने ANI को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(National Food Security Mission) लागू किया गया है। हम किसानों को बीज, जुताई, खाद, खरपतवारनाशी(seeds, ploughing, fertilizers) मुफ्त उपलब्ध कराते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा-''हमने किसानों की कड़ी मेहनत और बीएसएफ की मदद से 56.4 हेक्टेयर भूमि पर खेती की है। मैं सरकार का शुक्रगुजार हूं। भविष्य में हम जीरो लाइन के 5 किमी क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी में कृषि मशीनरी के साथ 100 ट्रैक्टर देंगे।''

यह भी पढ़ें-कोई भी सब्जेक्ट हो, टीचर्स-स्टूडेंट्स जिस किसी भी सवाल में फंसेगे, असिस्टेंट टीचर 'ईगल रोबोट' तुरंत देगा जवाब

पाकिस्तान के आतंक से सूने हो गए थे खेत
यहां किसान समय-समय पर मीडिया को बताते आए हैं कि पाकिस्तानी सेना बेवजह गोलीबारी कर देती थी। इस डर से किसानों ने खेती-किसानी बंद कर दी थी। लेकिन सरकार ने BSF की सुरक्षा देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। अब बिना डरे वे फिर से खेती करने लगे हैं। BSF भी ऐसे बहादुर किसानो पर गर्व करता है। साथ ही कृषि विभाग की तारीफ करता है।

यह भी पढ़ें- हिमालय पर बने पश्चिमी विक्षोभ ने रोके गर्मी के तेवर, फिलहाल नहीं बढ़ेगा टेम्परेचर, जानें अपने शहर का मौसम

pic.twitter.com/YQCDQpXt5l

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi