प्रिय केजरीवाल, तिहाड़ क्लब में स्वागत...ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कसा तंज, कहा- केजरीवाल के खिलाफ बनूंगा सरकारी गवाह

Published : Mar 23, 2024, 03:52 PM ISTUpdated : Mar 23, 2024, 04:16 PM IST
sukesh-chandrasekar-20762.jpg

सार

कोर्ट में पेश होने के लिए आए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मैं केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ सरकारी गवाह बनूंगा। मैं उन्हें बेनकाब करूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सजा दी जाए। 

Arvind Kejriwal arrest: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की रिमांड पर भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मोर्चा खोला है। सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह बनने का ऐलान किया। कोर्ट में पेश होने के लिए आए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मैं केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ सरकारी गवाह बनूंगा। मैं उन्हें बेनकाब करूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सजा दी जाए।

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा-उसने केजरीवाल के खिलाफ सबूत दिए

पेशी पर आए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि उसने केजरीवाल के खिलाफ सारे सबूत दे दिए हैं। मैं तिहाड़ जेल में उनका स्वागत करता हूं। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर लगातार अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं पर तरह तरह के आरोप लगाता रहता है।

पति-पत्नी दोनों धोखाधड़ी के केस में जेल में बंद

मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है। पिछले साल सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में अरेस्ट किया था। सुकेश चंद्रशेखर, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से धोखाधड़ी और जबरन वसूली का आरोपी है। उसके खिलाफ अक्टूबर 2019 में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन के कथित दुरुपयोग से संबंधित केस दर्ज हुआ था।

अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की रात में किया गया अरेस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को ईडी ने अरेस्ट किया। शुक्रवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी को रिमांड दे दिया। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने रिमांड देने पर फैसला सुनाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार परिवार के साथ होली नहीं मना सकेंगे। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया गया है। खत्म की जा चुकी इस नई पॉलिसी में करोड़ों रुपये की लेनदेन का आरोप ईडी ने लगाया है।

यह भी पढ़ें:

भूटान में सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने जताया आभार, कहा-विश्वास है कि दोनों देशों के बीच संबंध बढ़ेंगे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली