JAIPUR RURAL Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के जयपुर रूरल सीट पर हुए विवाद के बाद गिनती पूरी हो गई। इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह (Rao Rajendra Singh) ने जीत दर्ज की है।
जयपुर. JAIPUR RURAL Lok Sabha Election Result 2024: जयपुर रूरल सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह (Rao Rajendra Singh) ने कांग्रेस के अनिल चोपड़ा (Anil Chopra) को हराया।
1615 मतों से बीजेपी जयपुर रूरल सीट जीती
राजस्थान की इकलौती ऐसी सीट जहां पर मतदान के समय विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के कई सीनियर लीडर मतगणना स्थल पर पहुंचे । दरअसल जयपुर ग्रामीण से पहली बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने दावा किया की मतगणना के दौरान गड़बड़ी हुई है । वह सवेरे से आगे चल रहे थे लेकिन जब रिजल्ट का समय आया तो भारतीय जनता पार्टी के राव राजेंद्र सिंह आगे हो गए । बाद में उन्हें निर्वाचन अधिकारी ने 1615 मतों से जीता हुआ बताया। इसी बात पर विवाद हुआ और अनिल चोपड़ा के समर्थकों ने जवाहरलाल नेहरू रोड जाम कर दी । बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया इस विवाद को लेकर कुछ शिकायत निर्वाचन अधिकारी से भी की गई है। लेकिन जयपुर ग्रामीण की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में आ गई है।
जयपुर रूरल लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को 2019 में जयपुर रूरल सीट पर मिला विनिंग मेडल
- BJP प्रत्याशी राज्यवर्धन के पास 2019 के इलेक्शन में 12 करोड़ की प्रॉपर्टी थी
- 2014 में जयपुर की जनता ने राज्यवर्धन राठौड़ को पहली बार बनाया सांसद
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पास 2014 के लोकसभा चुनाव में 8cr. की संपत्ती थी
- कांग्रेस के लाल चंद कटारिया को 2009 में जयपुर की जनता ने दिया आर्शीवाद
- 10वीं तक पढ़े लाल चंद कटारिया के पास 2009 में 3 करोड़ की दौलत थी
- बता दें, बीजेपी ने राजस्थान विस चुनाव 2023 में राज्यवर्धन राठौड़ को उतारा था
- 2023 में JHOTWARA से विधायकी लड़ने वाले राज्यवर्धन राठौड़ को मिली जीत
नोटः जयपुर ग्रामीण संसदीय चुनाव 2019 में यहां पर 1952542 मतदाता, जबकि 2014 में यह संख्या 1700307 था। बीजेपी ने 2019 का चुनाव जीता था। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को जयपुर ग्रामीण की जनता ने 820132 वोट देकर अपना सांसद चुना था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा पूनिया को 426961 वोट मिला था। हार का अंतर 393171 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में जयपुर ग्रामीण सीट पर कमल खिला था। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जनता ने 632930 वोट देकर पहली बार सांसद की कुर्सी पर बैठाया था। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सीपी जोशी को 300034 वोट मिला था।