गंगानगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, पाकिस्तान बॉर्डर से लगी सीट पर हारी बीजेपी

GANGANAGAR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने राजस्थान की गंगानगर सीट पर प्रियंका बालन (Priyanka Balan) को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यहां से कुलदीप इंदौरा (Kuldeep Indora) को मौका दिया। कांग्रेस यह चुनाव जीत गई है।

 

गंगानगर. GANGANAGAR Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान और पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित गंगानगर जिले की गंगानगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका 88000 वोटो से हार गईं। प्रियंका एक मजबूत उम्मीदवार बन कर उभर रही थी, लेकिन उन्हें कांग्रेस पार्टी के कुलदीप इंदौरा ने हरा दिया ।

गंगानगर सीट पर कांग्रेस पर जताया भरोसा

Latest Videos

कुलदीप ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है । हमारा फर्ज है इस भरोसे को कायम रखें । कुलदीप ने कहा कि जनता से जुड़े हुए मुद्दों को वह उपयुक्त जगह पर उठाएंगे और जनता के किसी भी जायज काम को लेकर कभी पीछे नहीं हटेंगे । उधर प्रियंका को जब लगा कि वे चुनाव हार रही है तो बीच में ही मतगणना स्थल छोड़कर वह अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गई । प्रियंका के चुनाव प्रचार में केंद्रीय स्तर के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे , लेकिन उसके बावजूद भी जनता ने प्रियंका को नकार दिया।

गंगानगर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- राजस्थान की गंगानगर सीट पर 2019 के चुनाव में बीजेपी ने खिलाया कमल

- भाजपा प्रत्याशी निहाल चंद 2019 का चुनाव जीता था, 2 करोड़ की प्रॉपर्टी थी

- गंगानगर लोकसभा इलेक्शन 2014 भाजपा प्रत्याशी निहाल चंद ने जीता था

- 2014 के लोकसभा चुनाव में निहाल चंद के पास कुल 1 करोड़ की प्रॉपर्टी थी

- INC के भरत राम मेघवाल को 2009 में गंगानगर की जनता ने दिया आर्शीवाद

- 2009 में भरत राम मेघवाल के पास कुल 50 लाख की संपत्ती थी, कर्ज 4 लाख

- गंगानगर चुनाव 2004 का परिणाम BJP के निहालचंद मेघवाल के पक्ष में आया

- निहालचंद मेघवाल ने 2004 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 22 लाख रु. घोषित किया था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान गंगानगर सीट पर 1943486 वोटर थे, जबकि 2014 के इलेक्शन में 1718414 मतदाता थे। 2019 के चुनाव में गंगानगर सीट पर कमल खिला था। निहाल चंद को गंगानगर की जनता ने 897177 वोट देकर सांसद बनाया था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार भरत राम मेघवाल को 490199 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में गंगानगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी निहालचंद विनर बने थे। निहालंद को 658130 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मास्टर भंवरलाल मेघवाल को 366389 वोट मिला था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts