कथित पत्र को जैश-ए-मोहम्मद की ओर से लिखा गया है। आतंकी संगठन ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में मारे गए अपने साथियों का बदला लेंगे। पुलिस व खुफिया सूत्रों की मानें तो एहतियातन इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
Jaish-e-Mohammad Bomb threat to railway stations: उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों और यूपी के कई रेलवे स्टेशन्स को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक पत्र मिला है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिले इस धमकी भरे पत्र को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम पर लिखा गया है। आतंकी संगठन ने यूपी-उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशन्स व उत्तराखंड के कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। फौरी तौर पर धमकी भरे पत्र को किसी की शरारत बताई जा रही है लेकिन एहतियातन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
25 अक्टूबर को इन रेलवे स्टेशन्स को उड़ाने की धमकी
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से मिले धमकी पत्र में हरिद्वार, काठगोदाम, लक्सर, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज सहित उत्तराखंड के अन्य सभी रेलवे स्टेशन्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कथित पत्र के अनुसार 25 अक्टूबर को वे लोग रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे।
उत्तराखंड के प्रमुख मंदिरों को लेकर भी धमकी
पत्र में केवल रेलवे स्टेशनों ही नहीं उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी उड़ाने की धमकी दी है। कथित पत्र में कहा है कि 27 अक्टूबर को वे लोग हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदानाथ, बद्रीनाथ में भी बम विस्फोट किया जाएगा।
क्यों दी धमकी?
कथित पत्र को जैश-ए-मोहम्मद की ओर से लिखा गया है। आतंकी संगठन ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में मारे गए अपने साथियों का बदला लेंगे। हालांकि, पुलिस व खुफिया सूत्रों की मानें तो पत्र किसी शरारती तत्व की शरारत भी हो सकती है। लेकिन एहतियातन इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। जबतक पत्र की सत्यता सामने नहीं आ जाती तबतक इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता। पुलिस ने सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दी है।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ केस
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने जीआरपी को पत्र के बारे में जानकारी दी है। जीआरपी एसपी ददन पाल सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ऐहतियातन स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें:
सिंगापुर में कोरोना की नयी लहर, XBB सब-वेरिएंट का कहर, नवम्बर तक 15 हजार नया केस रोज
राजीव गांधी के हत्यारे समय से पहले होंगे रिहा? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 17 अक्टूबर तक टाली