कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिया इस्तीफा, गांधी परिवार पर किया तीखा प्रहार

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चाटुकारों की मंडली से प्रभावित है। यही मंडली अपने अनुसार फैसले कराती है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2022 11:51 AM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने गांधी परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी के निर्णय लेने वालों की दृष्टि अब युवाओं की आकांक्षाओं के साथ मेल नहीं खाती। 

जयवीर ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पिछले 8 साल में मैंने कांग्रेस से कुछ नहीं लिया। मैंने पार्टी के लिए पूरी लगन के काम किया। आज मुझे लोगों के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जा रहा है। शीर्ष नेतृत्व के करीब अपनी मनमानी कर रहे हैं। यह मुझे मंजूर नहीं है। 

Latest Videos

चाटुकारों की मंडली से प्रभावित है नेतृत्व
जयवीर ने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का मुख्य कारण कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जनता के हितों को ध्यान में रहते हुए फैसले नहीं लेना है। कांग्रेस नेतृत्व चाटुकारों की मंडली से प्रभावित है। यही मंडली अपने अनुसार फैसले कराती है। 

जनता के हित में नहीं हो रहे फैसले
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे त्यागपत्र में शेरगिल ने कहा, "मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि निर्णय अब जनता और देश के हित को ध्यान में रखकर नहीं लिए जा रहे हैं। फैसले उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित हैं जो चाटुकारिता में लिप्त हैं। लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी हो रही है।" 

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रकाश का क्लर्क से करोड़पति तक का सफरः धोनी की नकल, VIP नंबर-महफिल जमाने लिया था 60 लाख का रेटेंड घर

गौरतलब है कि 39 साल के वकील कांग्रेस के सबसे युवा और सबसे प्रमुख प्रवक्ताओं में से थे। वह कुछ समय से पार्टी की मीडिया ब्रीफिंग में नहीं दिखे थे। दो दिग्गजों गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के अपने गृह राज्यों में पार्टी पदों से इस्तीफा देने के बाद उनका इस्तीफा इस महीने तीसरा है। दोनों नेता "जी -23" या 23 विद्रोहियों के समूह का हिस्सा हैं। 

यह भी पढ़ें- पंजाब पहुंचे पीएम मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का किया उद्घाटन, कहा-जो 7 साल में किया, वो 70 साल में नहीं हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal