
पूंछ। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूंछ जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में बहने से दो सैनिकों की मौत हो गई। भारतीय सेना ने रविवार को इसकी जानकारी दी। सेना ने कहा कि शनिवार को सैनिक सुरनकोट इलाके में डोगरा नाला पार कर रहे थे तभी अचानक बाढ़ आ गई, जिससे दो जवान बह गए।
नायब सूबेदार कुलदीप सिंह का शव शनिवार रात नदी से निकाला गया। वहीं, सिपाही तेलू राम का शव रविवार को बरामद किया गया। दोनों की तलाश के लिए सेना द्वारा अभियान चलाया गया था। भारतीय सेना के 16 कॉर्प्स ने ट्वीट कर दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सेना ने कहा, "पूंछ जिले के कठिन इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान लांस नायक तेलु राम एक पहाड़ी नदी को पार करते समय अचानक आई बाढ़ में बह गए। तेलू राम को बचाने का प्रयास करते समय गश्ती दल के नेता नायब सूबेदार कुलदीप सिंह ने भी अपनी जान दे दी। सभी रैंक बहादुर सैनिकों को सलाम करते हैं। भारतीय सेना उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।"
रविवार के लिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के कठुआ, साम्बा और अन्य निचले इलाकों में फ्लैस फ्लड आने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि सभी लोग अगले 24 घंटे सतर्क रहें। खराब मौसम को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है। इसके साथ ही उधमपुर जिले में नेशनल हाईवे को भी बंद किया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.