
जम्मू। जम्मू के एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने जानकारी दी कि हादसा शाम करीब 6:15 बजे हुआ। आग लगने के चलते दुकान में रखे गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया। बचाव अभियान जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल के कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है। राज्यपाल कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया। उप राज्यपाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि जम्मू में एक कबाड़ की दुकान पर एलपीजी सिलेंडर फटने से हुए लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना। जिला प्रशासन को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पांच लाख रुपये की अहेतुक सहायता की घोषणा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने बताया है कि जम्मू एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की घटना में पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कोलकाता में फॉयर सेफ्टी सर्टिफिकेट बिना ही टेनरी गोदाम में रेक्सीन, चमड़ा रखा जा रहा था, भीषण आग से भारी तबाही
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.