J&K: बीजेपी नेता वसीम बारी की गोली मार हत्या, PM ने जताया दुख, नड्डा बोले-बेकार नहीं जाएगा बलिदान

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आंतकियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों के हमले में वसीम के भाई और पिता को भी गोली लगी थी। हालांकि, बाद में दोनो की मौत हो गई थी। अब वसीम बारी की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 2:11 AM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आंतकियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों के हमले में वसीम के भाई और पिता को भी गोली लगी थी। हालांकि, बाद में दोनो की मौत हो गई थी। अब वसीम बारी की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने फोन पर वसीम बारी की हत्या के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने वसीम के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।

उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी वसीम बारी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है और दुख जताया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'आज शाम को बांदीपोरा में बीजेपी के पदाधिकारियों और उनके पिता पर जानलेवा आतंकी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं।'

 

जेपी नड्डा ने किया ट्वीट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वसीम की मौत पर ट्वीट किया, 'हमने बांदीपोरा में शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को खो दिया। ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। मैं सुनिश्चित करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'

इस फिल्म मेकर ने भी किया ट्वीट

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने इस हमले पर लिखा, 'वसीम बारी के परिवार में रोटी कमाने वाले सभी लोगों की हत्या कर दी गई। परिवार की महिलाओं की स्थिति की कल्पना कीजिए। उनका दोष सिर्फ इतना ही था कि वह भारत में विश्वास करते थे।'

बीजेपी नेता शेख वसीम बारी के साथ उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रात करीब 9 बजे आतंकियों ने जिला बीजेपी अध्यक्ष वसीम बारी पर उनकी दुकान के बाहर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

Share this article
click me!