यहां निकलने वाली हैं 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां, सबसे बड़ा भर्ती अभियान चलाकर रचेंगे इतिहास

जम्मू-कश्मीर में 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां निकलने वाली हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 28 अगस्त को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए प्रमुख विकास परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोली जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 12:52 PM IST / Updated: Aug 28 2019, 06:39 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां निकलने वाली हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 28 अगस्त को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए प्रमुख विकास परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोली जाएगी।
 

राज्य में सबसे बड़ा भर्ती अभियान : मलिक
- सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारे पास 50,000 सरकारी नौकरियां हैं और हम उन्हें भरेंगे। हम युवाओं से अपील करते हैं कि वे इन रिक्तियों को भरने के लिए आगे आएं। यह राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा भर्ती अभियान है। 
- मलिक ने कहा कि अगले छह महीने में राज्य में बहुत सारे विकास कार्य होंगे। अगले छह महीनों में इतना कुछ होगा कि दूसरा कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) कहेगा कि हम उनके जैसा बनना चाहते हैं। 
- उन्होंने यह भी घोषणा की कि कश्मीर के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोली जाएगी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बड़ी पहल

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था। इसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने फैसले की आलोचना की। विरोध करने वाले लोगों का तर्क था कि इससे कश्मीर के हालात और भी खराब हो जाएंगे। लेकिन सत्यपाल मलिक की 50 हजार नौकरी देने की घोषणा ने आलोचको को जवाब दे दिया। 

Share this article
click me!