जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 5 विदेशी आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Jammu and Kashmir Encounter) में पांच आतंकी मारे गए हैं। पुलिस को एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी।

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच शुरू हुए मुठभेड़ (Jammu and Kashmir Encounter) में पांच विदेशी आतंकी मारे गए हैं। जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कश्मीर जोनल पुलिस ने यह जानकारी दी है।

 

Latest Videos

 

पुलिस को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की जानकारी

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जवानों को करीब आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की।

कश्मीर जोनल पुलिस ने ट्वीट कर मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने ट्वीट किया, "कुपवाड़ा जिले में सेना व पुलिस की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी।"

 

 

13 जून को दो आतंकियों का हुआ था सफाया

इससे पहले 13 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया हुआ था। एनकाउंटर कुपवाड़ा में एलओसी के पास डोबनार मच्छल क्षेत्र में हुआ था। कश्मीर जोनल पुलिस ने ट्वीट किया था, "कुपवाड़ा जिले के दोबनार मच्छल इलाके में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।"

 

 

2 जून को राजौरी जिले में मारा गया था एक आतंकी

दो जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में राजौरी जिले में एक आतंकी मारा गया था। राजौरी के पास दसल गुजरान के वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज