अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा, LG ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल, जानिए पूरी बात

Published : Jun 16, 2022, 02:42 PM ISTUpdated : Jun 16, 2022, 02:43 PM IST
 अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा, LG ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल, जानिए पूरी बात

सार

30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को हेलिकॉप्टर के जरिये पूरी करने के इच्छुक बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है।  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने अमरनाथ गुफा में हेली सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है।

श्रीनगर. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को हेलिकॉप्टर के जरिये पूरी करने के इच्छुक बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने 16 जून को अमरनाथ गुफा में हेली सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। एलजी सिन्हा ने पोर्टल लॉन्च करने के बाद ट्वीट किया, "श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया। पहली बार श्रद्धालु श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं और एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं।" 

लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी
एलजी सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर से तीर्थयात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार लंबे समय से कोशिश कर रही थी। सरकार का प्रयास था कि बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के लिए श्रीनगर से हेली सेवाएं शुरू की जाएं। श्रद्धालु बुकिंग के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं। वार्षिक यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है और 11 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ समाप्त होगी। इस साल 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के तीर्थ यात्रा करने की उम्मीद है।  यात्रा दो साल बाद पूरी तरह से हो रही है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद केंद्र द्वारा कुछ कड़े प्रतिबंध लगाने के चलते 2019 में एहतियात के तौर पर यात्रा को कम कर दिया गया था। वहीं, COVID-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में यह यात्रा नहीं हो सकी थी। 

(अमरनाथ यात्रा: 14 जून को अनंतनाग जिले में 'प्रथम पूजा' के दौरान का एरियल व्यू)

अमरनाथ यात्रा से संबंधित कुछ अन्य बातें
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) प्रशासन के अनुसार, अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) जमा करना होगा। 

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से होगी। रोज 10 हजार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए निकाला जाएगा। हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग होगी। श्राइन बोर्ड ने इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में निशुल्क बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराने की बात कही है।

हेल्पलाइन नंबर
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अमरनाथ यात्रा 2022 से पहले यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन सुविधा सेंटर शुरू किया है। हेल्पलाइन श्री अमरनाथजी यात्रा के समापन तक चौबीसों घंटे कार्य करेगी।

  • हेल्प लाइन नं: 91-194-2501679 और +91-9469722210
  • टेली/फैक्स: +91-0191-2503399
  • ईमेल आईडी: sasbjk2001@gmail.com

​​​​​​​यह भी पढ़ें
ALERT: अगर आप हेलिकॉप्टर से वैष्णो देवी जाने की तैयारी में हैं, तो खबर आपको फ्रॉड से बचाएगी
Bharat Gaurav Scheme: शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, हर महीने तीन बार हेरिटेज प्लेस घूम सकेंगे यात्री

 


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन