अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा, LG ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल, जानिए पूरी बात

30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को हेलिकॉप्टर के जरिये पूरी करने के इच्छुक बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है।  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने अमरनाथ गुफा में हेली सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है।

श्रीनगर. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को हेलिकॉप्टर के जरिये पूरी करने के इच्छुक बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने 16 जून को अमरनाथ गुफा में हेली सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। एलजी सिन्हा ने पोर्टल लॉन्च करने के बाद ट्वीट किया, "श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया। पहली बार श्रद्धालु श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं और एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं।" 

लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी
एलजी सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर से तीर्थयात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार लंबे समय से कोशिश कर रही थी। सरकार का प्रयास था कि बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के लिए श्रीनगर से हेली सेवाएं शुरू की जाएं। श्रद्धालु बुकिंग के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं। वार्षिक यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है और 11 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ समाप्त होगी। इस साल 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के तीर्थ यात्रा करने की उम्मीद है।  यात्रा दो साल बाद पूरी तरह से हो रही है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद केंद्र द्वारा कुछ कड़े प्रतिबंध लगाने के चलते 2019 में एहतियात के तौर पर यात्रा को कम कर दिया गया था। वहीं, COVID-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में यह यात्रा नहीं हो सकी थी। 

Latest Videos

(अमरनाथ यात्रा: 14 जून को अनंतनाग जिले में 'प्रथम पूजा' के दौरान का एरियल व्यू)

अमरनाथ यात्रा से संबंधित कुछ अन्य बातें
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) प्रशासन के अनुसार, अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) जमा करना होगा। 

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से होगी। रोज 10 हजार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए निकाला जाएगा। हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग होगी। श्राइन बोर्ड ने इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में निशुल्क बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराने की बात कही है।

हेल्पलाइन नंबर
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अमरनाथ यात्रा 2022 से पहले यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन सुविधा सेंटर शुरू किया है। हेल्पलाइन श्री अमरनाथजी यात्रा के समापन तक चौबीसों घंटे कार्य करेगी।

​​​​​​​यह भी पढ़ें
ALERT: अगर आप हेलिकॉप्टर से वैष्णो देवी जाने की तैयारी में हैं, तो खबर आपको फ्रॉड से बचाएगी
Bharat Gaurav Scheme: शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, हर महीने तीन बार हेरिटेज प्लेस घूम सकेंगे यात्री

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts