खानमोह के सरपंच की हत्या में शामिल लश्कर का आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी

श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया। यह खानमोह के सरपंच समीर भट की हत्या में शामिल था। इलाके में कुछ और आतंकवादी छुपे होने की आशंका के चलते सर्चिंग जारी है। ये आतंकवादी पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठन लश्कर और TRF से जुड़े बताए जाते हैं।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है। श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया। यह खानमोह के सरपंच समीर भट की हत्या में शामिल था। इलाके में कुछ और आतंकवादी छुपे होने की आशंका के चलते सर्चिंग जारी है। ये आतंकवादी पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठन लश्कर और TRF से जुड़े बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें-हिंदू बहन को जिंदा रहते हुए टुकड़ों में काट दिया था, कश्मीरी मुसलमान ने बताई नरसंहार की सच्चाई

Latest Videos

One terrorist neutralized in the encounter:सर्चिंग जारी
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में कुछ आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। ये आतंकवादी पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जुड़े होने की खबर है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में सरपंच और सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, तीन आतंकियों की भी पहचान

9 मार्च को सरपंच की हत्या की थी
आतंकवादियों ने 9 मार्च को श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित खानमोह में सरपंच समीर अहमद भर गोलियां चलाई थीं। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत श्रीनगर के एक अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी थी। पिछले कुछ दिनों में यह किसी तीसरे पंचायत सदस्य की हत्या हुई थी। इससे पहले 2 मार्च को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पंच मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, कुछ दिन पहले कुलगाम जिले (Kulgham district) में आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद मीर (Shabbir Ahmed Mir) को मार डाला था। वे बीजेपी (BJP) से जुड़े हुए थे। 

शब्बीर अहमद की हत्या में शामिल लश्कर के सहयोगी को पकड़ा गया
हालांकि सुरक्षाबलों ने पिछले दिनों सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan) और सरपंच शब्बीर अहमद की हत्या (Sarpanch Killing) में शामिल अपराधियों को अरेस्ट कर लिया थ। सरपंच हत्याकांड में गिरफ्तार तीन आरोपियों के पास से पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए थे। जबकि सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल लश्कर का एक सहयोगी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का दावा है कि दो टारगेटेड हमलों और पिछले सप्ताह हुए एक सैनिक के अपहरण और हत्या के मामले में अरेस्ट किए गए आरोपी शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें-ये किसी शादी की तैयारियों की तस्वीर नहीं, कर्नाटक में 18 कर्मचारियों के यहां ACB ने छापा मारा है
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts