आर्टिकल 370 हटने के 39 दिन बाद भी घाटी के ऐसे हैं हालात

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त को हटा दिया गया था। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटे हुए 39 दिन हो चुके हैं। लेकिन वहां अब भी जन जीवन प्रभावित हैं। कश्मीर में गुरुवार को भी स्कूल बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। घाटी के ज्यादातर इलाकों से आवाजाही और लोगों के इकट्ठा होने पर लगी पाबंदियों को हटा लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए सुरक्षा बल अभी भी वहां पर तैनात हैं।

मोबाइल संचार पर किया जा रहा विचार

Latest Videos

अधिकारी ने बताया कि मोबाइल संचार पर पाबंदियों में ढील देने और वॉयस कॉल सेवाओं को बहाल करने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, पूरी घाटी में लैंडलाइन काम कर रहे हैं लेकिन मोबाइल पर वॉयस कॉल केवल उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा पुलिस क्षेत्रों में ही हो पा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि घाटी में सामान्य जन जीवन अभी भी प्रभावित है। बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से गाड़ियां नदारद रहीं और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं।

अलगाववादी नेताओं को हिरासत में रखा गया है

स्कूलों को फिर से खोलने के राज्य सरकार के प्रयासों का कोई फल नहीं निकला क्योंकि सुरक्षा को लेकर चिंता के कारण माता-पिता बच्चों को घर से बाहर नहीं भेज रहे। शीर्ष स्तर के ज्यादातर अलगाववादी नेताओं को हिरासत में रखा गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत मुख्यधारा के नेताओं को हिरासत में या नजरबंदी में रखा गया है। बता दें, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त को हटा दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह