कांग्रेस विधायक पर महिला क्रू मेंबर से बदसलूकी का आरोप, देर से पहुंचने पर छूट गई थी फ्लाइट

11 सितंबर एअर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक द्वारा रायपुर हवाईअड्डे पर महिला कर्मी के साथ कथित बदसलूकी किए जाने को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2019 6:56 AM IST / Updated: Sep 12 2019, 12:27 PM IST

मुंबई. 11 सितंबर एअर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक द्वारा रायपुर हवाईअड्डे पर महिला कर्मी के साथ कथित बदसलूकी किए जाने को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, विधायक ने आरोपों से इनकार किया है। सरकारी विमानन कंपनी ने कहा कि जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंद्राकर पर महिला से बदसलूकी का आरोप
आरोप है कि महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर सात सितंबर की शाम देरी से पहुंचे जिससे उनकी फ्लाइट छूट गई। इससे नाराज चंद्रकार ने एअर इंडिया की सहयोगी अलायंस एअर की महिला कर्मी पर कथित तौर पर चिल्लाना और बदसलूकी करना शुरू कर दिया।

'फ्लाइट छूटने के बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगे विधायक'
एअर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा, "मामला हमारे संज्ञान में आया है। एअर इंडिया प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गहनता से जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।" सूत्रों ने बताया कि चंद्राकर को अलायंस एअर की उड़ान संख्या 91-728 से रायपुर से रांची जाना था, लेकिन देर से आने पर महिला कर्मी ने उन्हें विमान में सवार होने से रोक दिया। इसके बाद विमान के रवाना होने के बाद विधायक ‘चेक इन’ क्षेत्र में आए और ऊंची आवाज में जोर-जोर से महिला कर्मी के लिए कथित तौर पर अपशब्द कहने लगे।

चंद्राकर ने मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए कहा
वहीं, चंद्राकर ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने एअर इंडिया को आरोप साबित करने की चुनौती दी। चंद्राकर ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा, 'मैं इस घटना में शिकायतकर्ता हूं। पीड़ित को ही आरोपी बनाया जा रहा है। एअर इंडिया के कर्मचारियों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और अब वे मुझे आरोपी बनाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकते हैं कि किसने गलत व्यवहार किया है। चंद्राकर ने कहा कि वह इस मामले में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

Share this article
click me!