
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने बारामूला जिले में एक मस्जिद में घुसकर रिटायर एसएसपी मोहम्मद शफी मीर को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
शफी मीर रविवार सुबह गंतमुल्ला बाला इलाके में एक स्थानीय मस्जिद में अजान दे रहे थे उसी वक्त आतंकी घुसे और उनपर हमला कर दिया। आतंकियों ने नजदीक से शफी मीर के सिर में दो गोली मारी। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, "आतंकवादियों ने गंतमुल्ला शीरी बारामूला में एक रिटायर पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलीबारी की। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"
बता दें कि पिछले महीने श्रीनगर की ईदगाह मस्जिद के पास आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला किया था। गोली लगने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.