जम्मू-कश्मीर: LG ने 3 सरकारी कर्मचारियों को निकाला, कर रहे थे आतंकियों की मदद

Vivek Kumar   | ANI
Published : Feb 15, 2025, 06:04 PM ISTUpdated : Feb 15, 2025, 06:05 PM IST
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha (Photo/ANI)

सार

जम्मू-कश्मीर में एलजी मनोज सिन्हा ने आतंकी संबंधों के चलते तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। पुलिस, शिक्षा और वन विभाग के इन कर्मचारियों पर जांच एजेंसियों ने आतंकियों से संबंध होने का आरोप लगाया है।

Jammu and Kashmir Terrorism: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को आतंकवादियों के साथ संबंध रखने के चलते तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।

बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में पुलिस कांस्टेबल फिरदौस अहमद भट, शिक्षक मोहम्मद अशरफ भट और वन विभाग में अर्दली निसार अहमद खान शामिल हैं। एलजी ने यह कार्रवाई लॉ इन्फोर्समेंट और खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच में उनके आतंकी संबंधों की पुष्टि होने के बाद की है।

इससे पहले नवंबर 2024 में सिन्हा ने 'आतंकवादियों से संबंध' रखने वाले दो सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया था। इन दोनों कर्मचारियों की पहचान रहमान नाइका और जहीर अब्बास के रूप में हुई थी।

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले के छह सालः राजनेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सुरक्षा समीक्षा बैठक में दिए आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने के निर्देश

यह बड़ी कार्रवाई लेफ्टिनेंट गवर्नर की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक दिन बाद हुई। बैठक में एलजी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवादियों और छिपे हुए आतंकी तंत्र को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने का निर्देश दिया था। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने यह भी कहा था कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- Tahawwur Rana: डॉक्टर से आतंकी बने तहव्वुर राणा की पूरी कुंडली, जिसके गुनाहों का अब हिसाब होगा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया