श्रीनगर के लाल चौक में आतंकी हमला, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक में सोमवार को आतंकी हमला हुआ। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे। इनमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2022 11:38 AM IST / Updated: Apr 04 2022, 05:18 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chowk ) के मैसूमा में सोमवार को आतंकी हमला (Terrorist attack) हुआ है। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। वहीं, एक घायल जवान का इलाज चल रहा है। आतंकी हमले के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

इससे पहले रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लिजोरा इलाके में आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय लोगों को गोली मार दी। अधिकारियों ने कहा कि गोली लगने से गैर-स्थानीय लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनकी पहचान बिहार निवासी पातालश्वर कुमार और जोको चौधरी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर पर हमले को यूपी पुलिस ने बताया गंभीर साजिश, ACS गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- आतंकी हमला

इससे पहले रविवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित एक गांव से भारतीय सेना और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सैनिकों द्वारा हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें- सैन्य अभ्यास वरुण-2022 में भारत और फ्रांस की नेवी ने सीखा दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का तौर-तरीका

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा पुलिस ने रविवार को दो आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के चार उग्रवादी सहायकों को गिरफ्तार किया था। वे जिले में आतंकवादियों को रसद और परिवहन की सुविधा प्रदान कर रहे थे। जिले में जिन लोगों को आतंकवादी के रूप में देखा गया है उनके खिलाफ दो ऑपरेशन हुए हैं। उन लोगों के पास से पुलिस ने दो ग्रेनेड बरामद किए हैं। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!