जम्मू-कश्मीर: सेना के एम्बुलेंस पर हमला, मारे गए 3 आतंकी

Published : Oct 28, 2024, 11:54 AM ISTUpdated : Oct 29, 2024, 06:01 AM IST
Terrorist Attack on Army in Jammu Kashsmir

सार

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ। तीन आतंकी मारे गए। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सोमवार को आतंकियों ने सेना के एम्बुलेंस पर हमला किया। इसके बाद शुरू हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। गोलीबारी जारी है। जिस एम्बुलेंस पर गोली चलाई गई उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान को साफ देखा जा सकता है। 

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7 बजे बटाल इलाके में तीन आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दिवाली को लेकर जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसको लेकर सैनिकों की आवाजाही तेज है। इसी क्रम में यह घटना हुई।

जम्मू-कश्मीर में पिछले सप्ताह मारे गए 12 लोग

पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में दो सैनिकों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए। इसके बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ाई गई है। 24 अक्टूबर को बारामूला के गुलमर्ग में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया था। इसके चलते दो जवानों और दो कुलियों की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले त्राल में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश से आए मजदूर को गोली मारी थी।

20 अक्टूबर को गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में सुरंग निर्माण में लगे मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया था। इस घटना में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की जान गई थी। इस घटना से दो दिन पहले बिहार के एक और प्रवासी मजदूर पर हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें- गुजरात में बनेगा C-295 विमान, क्यों है खास, आएगा इंडियन एयर फोर्स के किस काम?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग