
श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के बडगाम (Budgam) के जोलवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ (encounter) में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बडगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकवादी ढेर हो गए। आतंकियों के पास से 3 एके-57 राइफल, 8 मैगजीन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। साल 2022 में अब तक कुल 11 आतंकियों को ढेर किया गया है।
घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्म समर्पण करने को कहा था लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई और उसमें तीन आंतकी मारे गए। देर रात तक दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग होती रही। पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को घेर रखा गया है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग न निकलें।
यह मुठभेड़ गुरुवार देर रात से शुरू हुई थी। अंधेरा होने की वजह से सुरक्षाबलों ने रात भर आतंकियों की घेराबंदी कर रखी। इस बीच आतंकवादियों को कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, लेकिन वो नहीं मानें और लगातार फायरिंग करते रहे। पुलिस के अनुसार, चाडूरा इलाके के जालूवा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के जोलवा गांव में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया जिसने मुठभेड़ का रूप ले लिया। इससे पहले पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये थे।
इसे भी पढ़ें- Pm Security Breach: पंजाब की घटना के बाद 1987 में राजीव गांधी पर श्रीलंका में हुए हमले का वीडियो फिर से वायरल
2 दिन से PM मोदी के खिलाफ 'साजिश' चल रही थी, प्रदर्शन के बारे में जानते हुए भी पुलिस बनी रही अनजान
PM Modi Security Breach: जनता का आक्रोश देख जागी सोनिया गांधी की आत्मा: स्मृति ईरानी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.