कश्मीर: सोपोर में होटल के पास सुरक्षा बालों को निशाना बनाकर हुआ आतंकी हमला, 15 जख्मी

Published : Oct 28, 2019, 05:58 PM ISTUpdated : Oct 28, 2019, 06:03 PM IST
कश्मीर: सोपोर में होटल के पास सुरक्षा बालों को निशाना बनाकर हुआ आतंकी हमला, 15 जख्मी

सार

बताया जा रहा है कि आतंकियों का हमला सोपोर में होटल प्लाजा के नजदीक हुआ। मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवानाओं ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। यहां आतंकियों के मौजूद होने की आशंका है।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने सुरक्षा बालों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया गया है। हमले में 15 लोग जख्मी हो गए हैं। इसमें एक महिला भी शामिल है। जख्मी लोगों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि आतंकियों का हमला सोपोर में होटल प्लाजा के नजदीक हुआ। मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवानाओं ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। यहां आतंकियों के मौजूद होने की आशंका है।

बताते चलें कि कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकी वारदातें होती रहती हैं। यहां कई बार सुरक्षा बालों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई है। हाल ही में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को कमजोर किए जाने के बाद घाटी के अराजक तत्व देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हैं।

सभी घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!