पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, अप्रैल महीने में सेना ने मार गिराए 20 आतंकी

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा सेक्टर के के गोरीपारा इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह तीन आतंकवादियों को माग गिराया है। इनमें एक स्थानीय हार्डकोर आतंकवादी भी शामिल है। अप्रैल महीने में सेना का 6 वां ऑपरेशन है। इस महीने सेना ने 20 आतंकियों को ढेर किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 4:33 AM IST

श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा सेक्टर के के गोरीपारा इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह तीन आतंकवादियों को माग गिराया है। इनमें एक स्थानीय हार्डकोर आतंकवादी भी शामिल है। हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि सेना को आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की खबर मिली। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

जानकारी के मुता​बिक भारतीय सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के अवंतीपोरा में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद भारतीय जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एक घर से छिपे कुछ आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। 

सरेंडर के लिए कहा तो शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस ने बताया कि गोरीपारा में आतंकवादियों के छिपने होने की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों ने देर रात में ही पूरे इलाके को घेर लिया। जिसके बाद इनसे समर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। इनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद मिला।

अप्रैल महीने में ढेर हुए 20 आतंकी 

सुरक्षाबलों ने अप्रैल महीने में 20 आतंकियों को ढेर किया है। शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ आतंकियों और सेना के बीच छठी मुठभेड़ थी। इससे पहले 22 अप्रैल को हुए मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। 

अप्रैल महीने में सेना की कार्रवाई 

4 अप्रैल- कुलगाम में सुरक्षाबलों और हिजबुल के 4 आतंकियों के बीच मुठभेड़, चारों आतंकी ढेर। 

7 अप्रैल- सेना ने आमने-सामने की लड़ाई में 5 आतंकियों को किया ढेर। इस मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।

11 अप्रैल- कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इसमें आतंकी हथियार छोड़कर भाग गए थे।

17 अप्रैल-  राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, इसमें चार आतंकियों को मार गिराए गया। 

22 अप्रैल- शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर। 

25 अप्रैल- अवंतीपोरा के गोरीपारा इलाके में तीन आतंकी मारे गए।  

Share this article
click me!