नहीं सुधर रहा PAK, आम नागरिकों को बनाया निशाना; मासूम समेत 3 लोगों की मौत, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रविवार को कश्मीर के कुपवाड़ा जिलें में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक बच्चे और महिला समेत तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है। रविवार को पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग का लगातार चौथा दिन है। भारतीय सेना द्वारा आतंकी लांच पैड को तबाह किए जाने के बाद से पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। 
श्रीनगर. कोरोना महामारी से जूझ रहा पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार वह संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। रविवार को कश्मीर के कुपवाड़ा जिलें में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक बच्चे और महिला समेत तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है। रविवार को पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग का लगातार चौथा दिन है। सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने शाम 4.30 बजे कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घरों को निशाना बनाकर गोले दागे। इसमें चौकीबल कुपवाड़ा में रहने वाले आठ साल के बच्चे जियान, 17 साल के जावेद खान और 37 साल की महिला शमीमा बेगम की मौत हो गई।

कई घर हुए तबाह 

पाकिस्तान द्वारा दागे गोले और फायरिंग के कारण इलाके के कई घरों में आग भी लग गई। पाकिस्तान की तरफ से गोले दागे जाने की वजह से गांव के लोग डरे हुए हैं और अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की फायरिंग के बाद हमने भी जवाबी कार्रवाई की है। इसमें आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी आर्मी को जानमाल का नुकसान हुआ है। 

हीरानगर सेक्टर में रात भर पाकिस्तानी रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल के बीच हुई गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर में रात भर पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के बीच भारी गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने रात 9 बजे के आसपास करोल मटरई, फकीरा और चंदवा सहित तीन अग्रिम इलाकों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया, जिसके बाद सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने उसका करारा जवाब दिया। 

भारत ने टेरर लांच पैड को किया था तबाह 

इससे पहले भारतीय सेना ने शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा सेक्टर से सटे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जमकर गोलाबारी कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। ये वही इलाका था, जहां एक हफ्ते पहले पैरा कमांडो और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकी घुसपैठियों को मार गिराया था। इस दौरान भारतीय सेना के पांच जवान भी शहीद हुए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल