LAC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, 3 आतंकवादी भी ढेर

Published : Nov 08, 2020, 03:42 PM ISTUpdated : Nov 08, 2020, 08:52 PM IST
LAC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, 3 आतंकवादी भी ढेर

सार

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर घुसपैठ की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया। सेना ने एलएसी पर माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान आर्मी के एक कैप्टन और 3 जवान शहीद हो गए। 

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर घुसपैठ की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया। सेना ने एलएसी पर माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान आर्मी के एक कैप्टन और 3 जवान शहीद हो गए। 

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, सेना के गश्ती दल ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ अज्ञात लोगों को संदिग्ध गतिविधियां करते देखा। जब सेना के जवानों ने उन्हें रोका तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। 
 

जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी ढेर
कर्नल कालिया ने बताया, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। इसी दौरान एक कैप्टन समेत 4 जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ की जगह से एक एके राइफल और दो बैग भी मिले हैं। 

 

बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के माछिल इलाके में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं। सेना ने यह बड़ी कार्यवाही करते हुए इलाते से दो एके-47 राइफल और दो मैग्जीन, 60 राउंड गोलियां, 1 पिस्टल और उसकी दो मैग्जीन, और 29 राउंड गोलियां जब्त की है। इसके अलावा 50 हजार रुपये और एक रेडियो भी यहां से सेना ने बरामद किया है।  बता दें कि इतने हथियार बरामद होने के बाद सेना अलर्ट हो गई है।

PREV

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?