शोपिया में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों का किया काम तमाम, अप्रैल में अब तक ढेर हुए 17 दहशतगर्द

आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर हो गए हैं। अप्रैल महीने में सेना द्वारा किए गए अलग-अलग ऑपरेशन में अब तक 17 आतंकियों को मार गिराया गया है। 

श्रीनगर. कोरोना के कहर के बीच आतंकियों की गतिविधियां जारी है। जिसका भारतीय सेना करारा जवाब भी दे रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार यहां अभी भी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है, जिन्हें पकड़ने या ढेर करने के लिए ऑपरेशन अभी चल रहा है। इंडियन आर्मी के चिनार कोर की तरफ से यह जानकारी दी गई है। 

मंगलवार रात शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन 

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरा गांव में मंगलवार देर रात शुरू हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस, 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की जॉइंट टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद दो अन्य आतंकवादियो को मार दिया गया। अभी भी अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। 

अप्रैल में 17 आतंकी हुए ढेर

भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकी गतविधियों का अंजाम देने वाले 13 आतंकियों का अप्रैल महीने में एनकाउंटर किया गया है। सभी आतंकी अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं। 

4 अप्रैल- कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल के 4 आतंकियों को मार गिराया।

7 अप्रैल- सेना ने आमने-सामने की लड़ाई में 5 आतंकी मार गिराए थे। यह कश्मीर में साल का सबसे मुश्किल ऑपरेशन था। इसमें सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी पैरा यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे।

11 अप्रैल-  कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इसमें आतंकी हथियार छोड़कर भाग गए थे।

17 अप्रैल-  राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, इसमें चार आतंकी मार गिराए गए थे। 

22 अप्रैल- शोपियां में चार आतंकवादियों को मार गिराया। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल