सेना ने लिया हंदवाड़ा का बदला, हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज ढेर, सेना ने रखा था 12 लाख का इनाम

Published : May 06, 2020, 07:20 AM ISTUpdated : May 06, 2020, 03:28 PM IST
सेना ने लिया हंदवाड़ा का बदला, हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज ढेर, सेना ने रखा था 12 लाख का इनाम

सार

सेना ने अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में तीन आतंकियों को घेर रखा था। इस दौरान पहले दो आतंकी ढेर हुए। बाद में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को भी मार गिराया। रियाज पर सेना ने 12 लाख का इनाम रखा था। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक सेना ने अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में तीन आतंकियों को घेर रखा था। मुठभेड़ के दौरान पहले दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। बाद में इस एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को ढेर कर दिया गया। सेना के मुताबिक रियाज के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की रात अवंतीपोरा के शारशाली ख्रू इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया और इलाके की घेराबंदी की गई। देर रात से जारी ऑपरेशन बुधवार की शाम जाकर समाप्त हुई। पुलवामा में जारी एनकाउंटर के दौरान श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। ताकि कोई अफवाह न फैला सके। सेना के इस कार्रवाई को हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है।

कौन था रियाज नायकू

हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू पर भारतीय सेना ने 12 लाख रुपये का इनाम रखा था। उसने घाटी में लंबे समय से दहशत फैला रखी थी। सब्जार बट की मौत के बाद रियाज को हिज्बुल का कमांडर बनाया गया था। बुरहान वानी के बाद वह घाटी में आतंंक का नया पोस्टर ब्वॉय बन गया था। रियाज बुरहान वानी के कोर ग्रुप का मेंबर था और बुरहान के मारे जाने के बाद उसे ही टॉप कमांडर बनाए जाने की चर्चा थी। पिछले साल उसने धमकी भरा ऑडियो जारी किया था। वीडियो में उसने घाटी में जेल स्टाफ पर हमले की धमकी दी थी।

नागरिकों को किया गया रेस्क्यू, फिर शुरू हुई मुठभेड़

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ।मंगलवार रात 11 बजे ऑपरेशन शुरू किया और रात 12.15 बजे आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई। इस जगह पर करीब 14-15 घर हैं, जहां से नागरिकों को पहले सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था।

CRPF के पेट्रोलिंग टीम पर हुई फायरिंग

हंदवाड़ा जिले में सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की वारदात को अंजाम दिया। आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की। इस हमले में सीआरपीएफ के 3 CRPF जवान शहीद हो गए। इस हमले में शामिल एक आतंकी को मार गिराया गया।

कर्नल समेत 5 जवान हुए थे शहीद 

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। लेकिन इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में शहीद हुए लोगों में सेना के 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कमांडो भी शामिल थे।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला