जम्मू-कश्मीर में एंटी टेरर आपरेशन: आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान घायल, आतंकवादी भी गोलीबारी में छूटा

पुलिस के अनुसार, वे भाटा दुरियां इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने के पास पहुंच रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि भारी गोलीबारी के कारण आतंकवादी जिया मुस्तफा को नहीं निकाला जा सका।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एंटी टेरर आपरेशन (Anti-Terror Operation) 14वें दिन भी जारी है। एंटी टेरर आपरेशन के दौरान पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और एक जवान घायल हो गए हैं। इस गोलाबारी में पुलिस हिरासत में भेजे जा रहे एक आतंकवादी को भी सुरक्षा बल नहीं निकाल सके। बताया जा रहा है कि वह मुठभेड़ में घायल हो गया था।

रविवार को हुआ सुरक्षा बलों और आतंकियों में एनकाउंटर

Latest Videos

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में रविवार सुबह एक जंगल के अंदर सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद पुंछ में मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के अनुसार, वे भाटा दुरियां इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने के पास पहुंच रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि भारी गोलीबारी के कारण आतंकवादी जिया मुस्तफा को नहीं निकाला जा सका।

जिया मुस्तफा कोट बलवाल जेल में था बंद

जिया कई वर्षों तक कोट बलवाल जेल में बंद रहा और शुक्रवार को पुलिस ने उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की रहने वाले जिया ने 15 साल पहले घुसपैठ की थी और वह जम्मू की कोट बलवाल जेल में बंद था। वह जेल से ही आतंकियों के संपर्क में रहा था।

जिया को पुंछ में मेंढर ले जाया जा रहा था ताकि यह पता लगाया जा सके कि पुंछ मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों ने किस रास्ते का इस्तेमाल किया होगा।

आतंकी हमले में 9 सैनिकों की मौत हो चुकी

सेना पिछले 14 दिनों से क्षेत्र में सबसे लंबे और सबसे कठिन आतंकवाद विरोधी अभियान में में लगी हुई है। आतंकी हमले में इस दौरान दो अधिकारियों समेत नौ जवानों की मौत हो चुकी है। 

वन क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियान 11 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इस अभियान के दौरान पहले से घात लगाए आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें पुंछ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिकों की मौत हो गई। उसी दिन पास के थानामंडी में एक और मुठभेड़ हुई।

अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर जंगल क्षेत्र में मार्चिंग सैनिकों की सहायता के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया था, जिसमें पैरा-कमांडो शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

इसे भी पढ़ें-

टी20 विश्व कप: योग गुरु रामदेव-राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ है भारत-पाकिस्तान मैच

पड़ोस में लंगर खाने गई थी छह साल की मासूम, लौटते वक्त दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, खून से लथपथ बच्ची को कराया एडमिट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस