Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में क्रैश हुआ सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर, कमांडिंग ऑफिसर सहित 3 जवान थे सवार

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar Jammu Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। घटना के समय हेलीकॉप्टर में तीन जवान सवार थे।

Manoj Kumar | Published : May 4, 2023 8:00 AM IST / Updated: May 04 2023, 01:41 PM IST

Army Helicopter Crash. जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार तीनों सैनिकों की जान बच गई है। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। यह मामला जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ की है। फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है और तीनों घायल जवानों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम भी रवाना की गई।

खराब मौसम की वजह से हो सकती है घटना

शुरूआत जांच के बाद माना जा रहा है कि किश्तवाड़ में खराब मौसम की वजह से यह घटना हुई हो सकती है। इस इलाके में रूक-रूककर बारिश हो रही है और मौसम काफी खराब हो गया है। गुरूवार सुबह भी सेना के तीन जवान हेलीकॉप्टर से जा रहे थे तभी जंगलों के उपर से गुजर रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर का मलबा चिनाब नदी ममें गिरा है। वहां से घायल तीनों जवानों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शुरूआत रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि तीनों जवान बिल्कुल सुरक्षित हैं।

कितना शानदार है आर्मी का ध्रुव हेलीकॉप्टर

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर काफी ताकतवर होता है। एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की लंबाई करीब 52.1 फीट होती है जबकि ऊंचाई 16.4 फीट होती है। इस हेलीकॉप्टर को 291 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ाया जा सकता है। यह 20 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है और एक बार में इसमें 12 जवान बैठ सकते हैं। ध्रुव हेलीकॉप्टर अधिकतम 630 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की उड़ान भरने में सक्षम है। भारतीय सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन, कांबिंग आदि के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें

जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग केस: NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू कश्मीर में 16 ठिकानों पर छापेमारी

Share this article
click me!